8 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई, दिसंबर में 3.80 फीसद रहा WPI
थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर दिसंबर महीने में नवंबर महीने के मुकाबले नरम रही है। दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर 3.80 फीसद रही है, यह पिछले 8 महीनों का निचला स्तर है। दिसंबर महीने में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र की महंगाई दर 3.59 फीसद और खाद्य महंगाई दर मासिक आधार पर (-)0.07 फीसद रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि वर्ष 2017 के दिसबंर में डब्ल्यूपीआई 3.58 फीसद रही थी।
गौरतलब है कि केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से सोमवार को थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए गए हैं। वहीं आज शाम को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए जाने हैं।
मासिक आधार पर दिसंबर महीने में खाद्य महंगाई दर -9.6 फीसद के मुकाबले 0.07 फीसद रही। वहीं प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 0.88 फीसद से बढ़कर 2.28 फीसद हो गई। इसके अलावा दिसबंर में ईंधन और बिजली की महंगाई दर 16.8 फीसद से घटकर 8.38 फीसद पर जबकि नॉन फूड आर्टिकल्स की महंगाई दर 6.40 फीसद से घटकर 4.45 फीसद पर आ गई।
इसके साथ ही मासिक आधार पर दिसबंर में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की थोक महंगाई दर 4.21 फीसद से घटकर 3.59 फीसद रही। इसी अवधि में सब्जियों की थोक महंगाई दर -26.98 फीसद के मुकाबले -17.55 फीसद पर रही। वहीं मासिक आधार पर दिसबंर में प्याज की महंगाई दर -47.60 फीसद से घटकर -63.83 फीसद पर आ गई।
खुदरा महंगाई का पिछला प्रदर्शन: नवंबर महीने में थोक महंगाई दर 4.64 फीसद, अक्टूबर में 5.28 फीसद और अगस्त महीने में थोक महंगाई दर 4.62 फीसद रही थी।