दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर हुई बेकाबू,सामने आए 3,39,514 नए मामले 

दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण (Corona Cases in South Korea) की रफ्तार बेकाबू हो गई है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 3,39,514 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 11,16,2232 हो गए हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में 393 मरीजों की मौत भी हुई है। मृतकों की संख्या अब बढ़कर 14,294 हो गई है।

राहत की बात है कि लगातार दो दिन तक कोरोना के मामले चार लाख से कम रहे। इससे पहले, कल यानी गुरुवार को कोरोना के 3,95,589 मरीजों को कोरोना हुआ था जबकि बुधवार को चार लाख से ज्यादा मामले मिले थे। कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने ये जानकारी दी है।

ज्यादातर संक्रमित इंचियोन के रहने वाले

रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमितों में से 66,941 लोग सियोल के निवासी हैं। वहीं, ग्योंगगी प्रांत और पश्चिमी बंदरगाह शहर इंचियोन में रहने वाले नए संक्रमित लोगों की संख्या क्रमश 87,703 और 21,773 थी। चिंता की बात है कि गैर महानगरीय क्षेत्र में भी वायरस तेजी से फैल रहा है। गैर राजधानी क्षेत्रों में नए मामलों की संख्या 1,63,068 या 48 प्रतिशत थी। नए मरीजों में 29 विदेशी हैं। विदेशी संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 30,848 हो गई है।

गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या में इजाफा

इसके अलावा गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे चार और मरीज मिले हैं। इनकी कुल संख्या अब 1,085 हो गई है। मृत्यु दर अब 0.13 फीसद हो गई है।

करीब 87 फीसद लोगों का हुआ पूर्ण टीकाकरण

इसी बीच दक्षिण कोरिया में 86.7 फीसद लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। 4,44,67,812 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। साथ ही कुल 44,938,697 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा 63.4 फीसद लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button