दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात, लूट के बाद युवक की सड़क पर घसीटकर की हत्या

महिपालपुर इलाके में बदमाशों ने लूट के बाद कार चालक को सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा। जिसका दिल दहला देने वाला एक वीडियो भी सामने आया है।

देश की राजधानी दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। महिपालपुर इलाके में बदमाशों ने लूट के बाद कार चालक को सड़क पर कई किलोमीटर तक घसीटा। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शख्स कार के नीचे पहिए के फंसा नजर आ रहा है। कार के पीछे चल रहे किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब वायरल हो रहा है।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11:20 बजे पीएस वीके नॉर्थ में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई कि एनएच 8 की सर्विस रोड के पास चोटों के साथ एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है। अज्ञात शव की पहचान बिजेंदर उम्र 43 वर्ष निवासी फरीदाबाद के रूप में हुई है, जो एक टैक्सी ड्राइवर था। आईपीसी की धारा 302/201 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button