भारत ने फलस्तीन के लिए भेजी 32 टन आपदा राहत सामग्री

इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच भारत ने फलस्तीन को मानवीय सहायता भेजी है। राहत सामग्री लेकर भारतीय वायुसेना का C17 विमान सुबह 8 बजे हिंडन एयरबेस से रवाना हुआ है। यह दोपहर 3 बजे तक मिस्र के एल-अरिश हवाई अड्डे पर उतरने वाला है।
इजरायल और फलस्तीन के बीच लगातार युद्ध जारी है। इस जंग में प्रभावित फलस्तीन के लोगों के लिए भारत ने रविवार को 38 टन आपदा राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने रविवार को यह जानकारी दी।
भारत द्वारा भेजी जा रही मानवीय सहायता में तरल पदार्थ और दर्द निवारक दवाओं को शामिल किया गया है। लगभग 38 टन आपदा राहत सामग्री में टेंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, बुनियादी स्वच्छता उपयोगिताएं, जल शोधन गोलियां आदि शामिल हैं। चिकित्सा आपूर्ति में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं और आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों से निपटने के उद्देश्य से सुरक्षात्मक और सर्जिकल वस्तुएं शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दी जानकारी

राफा सीमा के रास्ते गाजा में दाखिल हुए ट्रक
शनिवार को मानवीय सहायता ले जाने वाले लगभग 20 ट्रकों को अंततः मिस्र की राफा सीमा के माध्यम से गाजा पट्टी में प्रवेश करने की अनुमति दी गई। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेबियस ने बताया कि 2 मिलियन से अधिक लोगों वाले एन्क्लेव में जरूरतें कहीं अधिक हैं।

इजरायल-गाजा में मारे गए हजारों लोग
7 अक्टूबर को हमास के खिलाफ हमला शुरू करने के बाद इजरायल ने उसके खिलाफ जवाबी हमला शुरू कर दिया और बीतते हर दिन के साथ यह जंग गहराता जा रहा है। बता दें कि हमास के हमले में इजरायल में 1400 से अधिक लोगों की मौत हुई। इसके अलावा गाजा में इजरायली सेना की कार्रवाई में 4100 से अधिक लोगों की जान गई है।

Related Articles

Back to top button