दर्दनाक हादसा: रेवाड़ी में खड़े ट्रॉले में घुसी वैगनआर कार…

रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ा हादसा देखने को मिला जहां एक वैगनआर कार खड़े ट्रॉले में पीछे से जा घुसी। कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई थी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक गांव साल्हावास निवासी हंसराज ने हाईवे पर गांव के कट पर बाबा का ढाबा के नाम से होटल खोला हुआ है। रात को पंजाब के मानसा जिले का रहने वाला धीरा सिंह अपना ट्रॉला लेकर होटल में खाना खाने पहुंचा था। उसकी ट्रॉला सर्विस रोड पर खड़ा था और वह अंदर खाना खा रहा था। इसी दौरान बाहर से जोरदार आवाज आई। बाहर आकर देखा तो एक कार पीछे से ट्राले में बुरी तरह से घुसी हुई थी। पास जाकर देखने पर पता चला कि उसमें दो लोग फंसे हुए थे। कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति को तुरंत बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि ड्राइवर को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान गांव किशनगढ़ निवासी ओमप्रकाश के रूप में हुई है। ओमप्रकाश एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद दिल्ली में एक बैंक में नौकरी कर रहा था।

Related Articles

Back to top button