हरियाणा: चिकित्सक के खाते से 50 हजार रुपये की ठगी

हरियाणा के सोनीपत में एक चिकित्सक के साथ ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है। नेट बैंकिंग रिवॉर्ड के नाम पर लिंक भेजकर चिकित्सक से ठगी की गई है।

नेट बैंकिंग रिवॉर्ड जीतने का झांसा देकर झोझूकलां निवासी एक चिकित्सक के खाते से ठग ने 50 हजार रुपये निकाल लिए। ठगी लिंक के जरिए की गई। वहीं, साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित चिकित्सक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में झोझूकलां निवासी डॉ. यशपाल पंवार ने बताया कि उनका स्वयं का अस्पताल है। उन्होंने अपना खाता एसबीआई में खुलवा रखा है। गत 27 फरवरी को सुबह 7:40 बजे बेटी एकता के पास फोन पर एक मैसेज आया। इसमें एसबीआई नेट बैंकिंग रिवॉर्ड के बारे में लिखा था। एकता ने यह मैसेज अपने पिता को भेज दिया। इसके बाद यशपाल ने रिवॉर्ड पाने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो उसमें खाता नंबर और आधार कार्ड नंबर भरने के निर्देश मिले।

जानकारी भरने पर डॉ. यशपाल के पास एक ओटीपी आया, जिसे उन्होंने लिंक में जाकर भर दिया। इसके बाद उसके खाते से 50 हजार रुपये कट गए। उन्होंने अब साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की। वहीं, पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button