कल आयोजित होगी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (CSE Prelims) 2024 का आयोजन कल यानी 16 जून को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 2 शिफ्ट में करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 930 से 1130 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 230 से 430 बजे किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थी एग्जाम गाइडलाइंस का अच्छे से अवलोकन अवश्य कर लें।

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन कल यानी 16 जून को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनको परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए वे यूपीएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकि एग्जाम के दिन आप किसी भी प्रकार की होने वाली कठिनाई से बच सकें।

एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अभी से रख लें पास
जो भी अभ्यर्थी यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे अभी से एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वाली पहचान पत्र अपने पास रख लें और कल एग्जाम सेंटर पर साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं ओरिजिनल पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

समय से पहले उपस्थिति करें सुनिश्चित
अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा समय से कम से कम 30 से 60 मिनट पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तय समय के बाद किसी भी प्रकार से आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन आदि एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं। इस प्रकार के किसी भी गैजेट के इस्तेमाल करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आप अपने साथ बॉल पॉइंट पेन एवं पानी की पारदर्शी बोतल लेकर जा सकते हैं।

एग्जाम टाइमिंग
यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम का आयोजन कल यानी 16 जून को 2 शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 से 4:30 बजे किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button