रोहतक: सड़क किनारे मिला अज्ञात युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

रोहतक आईएमटी फेस-3 के सुनसान इलाके में लगभग 20 वर्षीय युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है। हालांकि अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। अंदेशा जताया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की गई हो। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक युवक घूमने के लिए आईएमटी फेस-3 में गया हुआ था, तो उसे सड़क के किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ दिखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। जांच में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। युवती के मुंह से झाग भी निकल रहा है।

Related Articles

Back to top button