पटना के गर्दनीबाग में 29 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राजधानी पटना के गर्दनीबाग में 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक क्रिकेट ग्राउंड बनाया जाएगा।

सम्राट चौधरी ने सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर गर्दनीबाग में बनने वाले क्रिकेट ग्राउंड का स्थल निरीक्षण करने के बाद कहा कि इस क्रिकेट ग्राउंड निर्माण के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने सहमति दे दी है। उन्होंने कहा कि यह मैदान युवाओं की खेल प्रतिभा को नवीन अवसर प्रदान करेगा।

वहीं उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना के मोइनुअल हक स्टेडियम को बड़ा स्टेडियम बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दे दिया गया है। अब राजग सरकार ने गर्दनीबाग में भी करीब 29 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक उपकरण से लैस क्रिकेट ग्राउंड बनाने की सहमति दी है।

Related Articles

Back to top button