हरियाणा में बढ़ता जा रहा क्राइम, रोहतक में व्यक्ति का मर्डर कर सड़क पर फेंका शव

रोहतक सांपला में 334बी नेशनल हाईवे के साथ लगते खेतों में कुलताना रोड के पास लगभग 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, जिसके हाथ बंधे हुए हैं और गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना की सूचना पर सांपला थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की।

पुलिस को सूचना मिली थी कि कुलताना रोड पर 334बी हाईवे की सोनीपत की ओर जाने वाली सर्विस लेन के साथ लगते खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और जब जांच पड़ताल की तो युवक के हाथ बंधे हुए थे और हाथ पर दिनेश लिखा हुआ है और हाथ में चांदी का कड़ा भी पहना हुआ है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया और जब व्यक्ति के शव की जांच की गई तो युवक की गोली मारकर हत्या की गई है।

सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को यहां पर फेंक कर चले गए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button