Poco F6 5G की घटी कीमत, 90W फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी से लैस

मई 2024 में गेमर्स के लिए पावरफुल चिपसेट वाला POCO F6 5G भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी इसे पोको एफ5 के सक्सेसर के तौर पर अपग्रेड फीचर्स के साथ लेकर आई थी। अब इस स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का अच्छा मौका है। स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट की कीमतों में कटौती हुई है। फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन को खरीदने पर आपकी अच्छी-खासी बचत हो सकती है।

पोको एफ6 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे कम कीमत में ले सकते हैं। इसमें स्पेक्स भी दमदार ऑफर किए गए हैं।

खास है फ्लिपकार्ट की डील
POCO F6 5G के बेस वेरिएंट 8GB/256GB को 29,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके 12GB/256GB वेरिएंट के लिए 31,999 रुपये और 12GB/512GB मॉडल के 33,999 रुपये की कीमत तय की गई थी, लेकिन अब तीनों ही मॉडल 2000 रुपये की छूट के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए लिस्टेड हैं। इसका बेस मॉडल 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशक कैशबैक भी मिल सकता है। इस पर 18,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। हालांकि, इसके लिए फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडिशन को पूरा करना जरूरी है। स्मार्टफोन ब्लैक और टाइटेनियम कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए मौजूद है।

क्यों खरीदें Poco F6?
डिस्प्ले-
 स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनेस 2,400 निट्स और रेजॉल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है।

प्रोसेसर- फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट की बदौलत गेमिंग जैसे हैवी टास्क आसानी से हैंडल कर लेता है। ऑक्टा-कोर चिपसेट को एड्रेनो 735 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है। इसे तीन साल के अपडेट मिले हुए हैं।

कैमरा- बैक पैनल पर OIS सपोर्ट के साथ 50 MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 1080p@30/60fps वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करने वाला 20MP का सेंसर दिया गया है।

बैटरी/चार्जिंग- फोन 90W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी से पावर लेता है। कंपनी के मुताबिक, स्मार्टफोन 35 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Related Articles

Back to top button