पंजाब में फिर बड़ी वारदात, पीट-पीट कर नौजवान को उतारा मौत के घाट
मानसा जिले के कस्बा भीखी के गांव अतला खुर्द गांव में उस समय बड़ी घटना हुई जब दिनदहाड़े एक नौजवान की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गुरमेल सिंह उर्फ मेला (45) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि हत्यारे एक महिला समेत 3 लोग थे। पुलिस के मुताबिक यह एक महिला से छेड़छाड़ का मामला था, जिसे लेकर गुरमेल सिंह की हत्या की गई है। मृतक व्यक्ति कुंवारा था गांव में रहता था । फिलहाल पुलिस हत्यारों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।