OnePlus ने लॉन्च किए ANC वाले Nord Buds 3, सिंगल चार्ज में चलेंगे 43 घंटे

OnePlus Nord Buds 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स किफायती कीमत में अच्छे स्पेक्स ऑफर करते हैं। इन्हें जुलाई में भारत में पेश किए गए Nord Buds 3 Pro के सस्ते वर्जन के तौर पर लाया गया है। लेटेस्ट बड्स में ANC, IP55 रेटिंग, BassWave 2.0 और एक डुअल-माइक सिस्टम दिया गया है।

कीमत और अवेलेबिलिटी
OnePlus Nord Buds 3 की कीमत 2,299 रुपये है। इसकी पहली सेल 20 सितंबर को दोपहर 12 बजे से लाइव होगी। नए TWS को अमेजन, वनप्लस इंडिया वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, रिलायंस डिजिटल समेत कई दूसरे पार्टनर से खरीदा जा सकता है। इसे हार्मोनिक ग्रे और मेलोडिक व्हाइट कलर में लाया गया है। इसमें TWS के साथ तीन अलग-अलग सिलिकॉन ईयरटिप्स और एक यूएसबी टाइप-C चार्जिंग केबल भी मिलती है।

OnePlus Nord Buds 3: स्पेसिफिकेशन
लेटेस्ट बड्स में टाइटेनाइज्ड डायाफ्राम के 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर दिए दिए गए हैं। जो हाई-क्वालिटी ऑडियो देने का दावा करते हैं। ये BassWaveTM 2.0 से लैस हैं, जिसका ओवरऑल बास स्तर अब 2dB तक बढ़ा दिया गया है। इनमें पर्सनल मास्टर ईक्यू और 3 डी ऑडियो फीचर भी दिया गया है।

वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 में 32dB ANC के साथ ट्रांसपेरेंसी मोड भी है, जो कॉलिंग एक्सपीरियंस के बेहतर बनाता है। वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 में डुअल-माइक सिस्टम और एक AI बेस्ड एल्गोरिदम मिलता है।

सिंगल चार्ज में इन्हें 43 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। वनप्लस का दावा है कि ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ 43 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं और ANC के बिना सिंगल चार्ज पर 12 घंटे चलते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.4, डुअल कनेक्शन, गूगल फास्ट पेयर फीचर दिया गया है। इन्हें पानी के छीटों और धूल से सेफ रखने के लिए IP55 की रेटिंग मिली हुई है।

Related Articles

Back to top button