इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी
इंडियन नेवी की ओर से इंडियन नेवल सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2024) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आवेदनकर्ता अपना प्रवेश पत्र तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीटी एग्जाम का आयोजन 27 नवंबर से 29 नवंबर 2024 को करवाया जायेगा।
इंडियन नेवल सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INCET-01/2024) में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए नेवी की ओर से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आवेदनकर्ता तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है, ऑफलाइन माध्यम से किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 27 से 29 नवंबर 2024 को करवाया जाएगा।
इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
indian navy INCET-01/2024 Admit Card स्वयं ही डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश पत्र आसानी से डाउनलोड करके नीचे दी गई स्टेप्स फॉलो करें या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
इंडियन नेवी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर INCET-01/2024 एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको अगले पेज पर रजिस्टर्ड ईमेल/ मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड भरकर Login बटन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 741 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के लिए 16 पद, फायरमैन के लिए 444 पद, ट्रेड्समैन मेट के लिए 161 पद, पेस्ट कंट्रोल वर्कर के लिए 18 पद, फायर इंजन ड्राइवर के लिए 58 पद, कुक के लिए 9 पद, चार्जमैन (Ammunition Workshop) के लिए 1 पद, चार्जमैन (Factory) के लिए 10 पद, चार्जमैन मैकेनिक (Mechanic) के लिए 18 पद, साइंटिफिक असिस्टेंट के लिए 4 पद और ड्राफ्ट्समैन (Construction) के लिए 2 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक संपन्न करवाई गई थी। अब परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 20 नवंबर को जारी कर दिए गए हैं। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।