डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन: पीएम मोदी ने पुलिसिंग व सुरक्षा पर किया मंथन

शुक्रवार से शुरू हुए सम्मेलन में पीएम मोदी का यह पहला दिन था। वह रविवार को भी सम्मेलन में शामिल होंगे। डीजीपी-आईजीपी के 59वें सम्मेलन में देश भर से 250 से अधिकारी शामिल हो रहे हैं। वहीं, 200 से अधिकारी वर्चुअल तरीके से भी जुड़े हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा की राजधानी में आयोजित पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों (डीजीपी-आईजीपी) के 59वें अखिल भारतीय सम्मेलन में शनिवार को शामिल हुए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसिंग व सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। बता दें कि ये तीन दिवसीय सम्मेलन रविवार तक चलेगा, जहां आज भी पीएम मोदी शामिल होने वाले हैं।

पीएम मोदी ने किया पोस्ट
इस सम्मेलन को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भुवनेश्वर में डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन का पहला दिन उपयोगी रहा। पुलिसिंग और सुरक्षा पर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। रविवार को भी सम्मेलन में शामिल होंगे।

देशभर के 250 अधिकारी होंगे शामिल
शुक्रवार से शुरू हुए सम्मेलन में पीएम मोदी का यह पहला दिन था। वह रविवार को भी सम्मेलन में शामिल होंगे। डीजीपी-आईजीपी के 59वें सम्मेलन में देश भर से 250 से अधिकारी शामिल हो रहे हैं। वहीं, 200 से अधिकारी वर्चुअल तरीके से भी जुड़े हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि इस वर्ष सम्मेलन में कुछ अनूठी विशेषताएं भी जोड़ी गई हैं। योग सत्र, बिजनेस सत्र, ब्रेक-आउट सत्र से लेकर पूरे दिन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा रहा है।

मीडिया कर्मियों को मिले धमकी वाले ई-मेल
ओडिशा में शीर्ष पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन के बीच बीच मीडिया कर्मियों के एक वर्ग को प्रतिबंधित संगठन से धमकी भरा ईमेल मिला है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य व्यक्ति हिस्सा ले रहे हैं। अंग्रेजी और उड़िया में लिखे मेल के साथ एक ‘ऑडियो-विजुअल’ क्लिप भी अटैच है। ओडिशा पुलिस ने इस बीच शनिवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नीले रंग का एक संदिग्ध थैला भी बरामद किया।

Related Articles

Back to top button