पंजाब: अकाली दल लड़ेगा निगम चुनाव…

कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं, सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले पर भूंदड़, बिक्रम मजीठिया, डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार को घेरा है।

अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले मामले में चंडीगढ़ में शुक्रवार को अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक हुई।

कोर कमेटी की बैठक में शिअद ने नगर निगम चुनाव लड़ने का एलान किया है। इस पर अकाली दल जल्द ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा के अलावा जमीनी स्तर पर प्रचार को लेकर रणनीति तैयार करेगा। शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। वहीं, सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले पर भूंदड़, बिक्रम मजीठिया, डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में आप सरकार को घेरा है।

डॉ. चीमा ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने के दो दिन बीत जाने के बाद भी सरकार के हाथ खाली हैं। मजीठिया ने हमले के दौरान ड्यूटी पर तैनात एसपी पर सवाल उठाते हुए पंजाब सरकार और पुलिस को घेरा है। मजीठिया ने कहा कि श्री हरिमंदिर साहिब के सीसीटीवी फुटेज में एसपी हरपाल सिंह तीन और चार दिसंबर को आतंकी नारायण चौड़ा के लगातार संपर्क में था, लेकिन अमृतसर पुलिस कमिश्नर ने अब तक एसपी हरपाल सिंह से पूछताछ नहीं की है। यहां तक कि मामले में डीजीपी पंजाब गौरव यादव तक चुप्पी साधे हुए हैं।

डॉ. चीमा ने कहा कि वह सुखबीर पर हुए हमले के मामले में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर इस केस की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करेंगे और सीएम भगवंत मान के इस्तीफे की मांग करेंगे।

एसजीपीसी की 9 को होगी बैठक
शिअद के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की बैठक 9 दिसंबर को अमृतसर में होगी। अमृतसर में एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने इस मामले में जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह से मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की 9 दिसंबर को अमृतसर की बैठक में श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा 6 महीने के अंदर शिरोमणि अकाली दल की नई कमेटी गठित किए जाने और सुखबीर के इस्तीफे पर फैसले को लेकर चर्चा होगी।

अकाली लीडरशिप को खत्म करने के लिए हमला: मजीठिया
मीडिया से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि पंजाब पुलिस जांच के नाम पर केवल दिखावा कर रही है। मजीठिया और डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक हरपाल रंधावा की भूमिका संदिग्ध है। ऐसा लगता है कि आम आदमी पाटी सरकार ने अपराधी को सुखबीर बादल तक पहुंचने में सहायता की और एसपी हरपाल रंधावा ने इस संबंध में बड़ी भूमिका निभाई है।

उन्होंने बताया कि कैसे एसपी ने सेवा के पहले दिन नौजवान नेताओं को और यहां तक कि एसजीपीसी सचिव को घटनास्थल से खुद को हटाने के लिए कहकर सुखबीर बादल को अलग-थलग करने की कोशिश की, जबकि उन्हें हमलावर नारायण चौड़ा के साथ हाथ मिलाते हुए देखा गया । उन्होंने बीते रोज मोगा में दल खालसा द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अकाली नेता गुरप्रताप सिंह वडाला की उपस्थिति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दल खालसा का संविधान में विश्वास नहीं है और वह खालिस्तान के समर्थन में खड़ा है। उन्होंने वडाला से दोनों मुद्दों पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button