मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को जारी हुई वार्निंग

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर को लेकर चर्चा में हैं। 14 दिसम्बर को कंसर्ट होने वाला है। शो से पहले चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सी. सी. पी. सी.आर.) ने एडवाइजरी जारी कर गायक दिलजीत और उनकी टीम को चेतावनी दी है।

आयोग ने आयोजकों और दिलजीत को शराब व हिंसा से संबंधित गीत न गाने की हिदायत दी है, जिनमें पटियाला पैग, पंज तारा और केस जैसे गाने शामिल हैं। आयोग ने ऐसे गीतों को तोड़-मरोड़ कर भी न गाने के लिए कहा है। शो के दौरान पटियाला पैग, 5 तारा, केस आदि गाने न गाएं। इन गानों में शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है।

ये गाने संवेदनशील उम्र के बच्चों को प्रभावित करते हैं। शो के दौरान आयोजक को हिदायते में 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न परोसें को कहा गया है। अगर ऐसा किया जाता है तो जेजे अधिनियम और कानून के अन्य प्रावधानों के तहत दंड दिया जा सकता है। इस संबंध में आयोग की ओर से शो के संचालकों और स्थानीय अधिकारियो को पत्र भेजा है।

आयोग ने चेतावनी दी है कि कंसर्ट के दौरान छोटे बच्चों को स्टेज पर न बुलाया जाए। यह चेतावनी कंसर्ट के दौरान तेज आवाज होने के कारण दी है, क्योंकि तेज आवाज बच्चों के लिए हानिकारक होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वयस्क को 140 डी. बी. से अधिक ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए।

वहीं, बच्चों के लिए ध्वनि स्तर की सीमा 120 डी. बी. तक है। ऐसे में आयोग ने सलाह दी है कि लाइव शो के दौरान बच्चों को मंच पर न बुलाया जाए। वहीं, गत दिन भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व मेयर अरुण सूद के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त निशांत यादव से मुलाकात कर कंसर्ट को सैक्टर-25 रैली ग्राऊंड में शिफ्ट करने की मांग की थी। हालांकि डी.सी. ने प्रतिनिधिमंडल को बताया था कि कार्यक्रमों की अनुमति सितम्बर में ही दे दी थी, फिर भी प्रशासक के साथ चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button