गाबा में बिना खेले ही विराट कोहली ने लगा दिया ‘शतक’, सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में लिखवाया नाम

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली करियर के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं जो जब भी मैदान पर उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड बना देते हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए शतक जमा दिया है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

कोहली का नाम जैसे ही प्लेइंग-11 में आया उन्होंने एक शतक पूरा कर लिया। ऐसा शतक जो अभी तक पूरी दुनिया में सिर्फ महान बल्लेबाज और कोहली के आदर्श सचिन तेंदुलकर ही लगा पाए हैं। कोहली ये शतक जमाने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज ही है।

कोहली का शतक
ब्रिस्बेन टेस्ट में कोहली ने जो शतक जमाया है वो मैच खेलने के लिहाज से जमाया है। ये कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने में शतक जमा चुके हैं। उनसे पहले सिर्फ सचिन ने ये काम किया है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुल 110 इंटरनेशनल मैच खेल हैं। उनके बाद कोहली का नंबर है। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस हैं जिन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 97 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने 91 मैच खेले हैं। वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स 88 मैचों के सात पांचवें नंबर पर हैं।

गाबा में चमकेगा बल्ला
कोहली ने मैच खेलने वाले शतक तो लगा दिया है, लेकिन उनके फैंस चाहते हैं कि वह बल्ले से शतक जमाए। पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कोहली ने शतक जमाया था। ये उनके करियर का 30वां टेस्ट शतक था जिससे उन्होंने डॉन ब्रैडमैन के 29 शतक के रिकॉर्ड को पीछे कर दिया था। एडिलेड में कोहली का बल्ला शांत रहा था लेकिन अब गाबा में कोहली से शतक की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button