चेन्नई में जन्मी 19 साल की कैटलिन बनीं मिस इंडिया यूएसए
चेन्नई में जन्मी कैटलिन सैंड्रा नील (19) ने न्यूजर्सी में ‘मिस इंडिया यूएसए 2024’ खिताब जीत लिया है। वे कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। इलिनोय की संस्कृति शर्मा ‘मिसेज इंडिया यूएसए’ और वॉशिंगटन की अर्शिता कठपालिया ‘मिस टीन इंडिया यूएसए’ बनीं।
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं कैटलिन
भारतीय अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई करती हैं। कैटलिन कहती हैं कि मैं अपने समुदाय पर सकारात्मक स्थायी प्रभाव छोड़ना चाहती हूं और महिला सशक्तिकरण और साक्षरता पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हूं।
15 दिसंबर को न्यू जर्सी में हुई थी विजेताओं की घोषणा
प्रथम और द्वितीय उपविजेता का खिताब इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी की मानिनी पटेल को मिला है। 15 दिसंबर को न्यू जर्सी में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता में इस अवार्ड की घोषणा हुई।
बोध विज्ञान की पढ़ाई कर रही हैं कैटलिन
चेन्नई में जन्मी कैटलिन सैंड्रा नील कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, डेविस में द्वितीय वर्ष की छात्रा है और अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह संज्ञानात्मक विज्ञान या बोध विज्ञान (Cognitive science) (मस्तिष्क एवं उसकी प्रक्रियाओं को लेकर अध्ययन) की पढ़ाई कर रही हैं।
अपनी मेहनत और परिवार के समर्थन से यहां तक पहुंच पाईं- कैटलिन
कैटलिन ने कहा कि वह अपनी मेहनत और परिवार के समर्थन से यहां तक पहुंच पाईं। समाज को कुछ वापस देने की चाहत ने आज इस खिताब को जितवाया है। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए काम करती आई हैं और आगे भी इस काम को करना जारी रखेंगी। कैटलिन का मानना है कि महिलाओं को हर क्षेत्र में बराबरी का मौका मिलना चाहिए।