किरतान-खारिया रोड पर बीएंडआर ने लगाए पैचवर्क, तीसरे दिन ही उखड़े

हिसार में किरतान-खारिया रोड पर बीएंडआर ने कुछ दिन पहले ही पैचवर्क लगाए। मगर ये पैचवर्क तीन दिन बाद ही उखड़ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने पैचवर्क में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया है।

ग्रामीणों के अनुसार किरतान-खारिया रोड का लंबे समय से निर्माण नहीं हुआ। इस कारण से रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं।

ग्रामीणों की मांग पर विभाग ने रोड पर पैचवर्क लगाए थे, मगर पैचवर्क लगाने से दो से तीन दिन बाद ही ये पैचवर्क उखड़ गए। ग्रामीणों की मांग है कि घटिया निर्माण सामग्री लगाने वाले ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह एक तरह से जनता के पैसे की बर्बादी है। उधर इस बारे में जब विभाग के एक्सईएन जतिन खुराना से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस रोड पर पैचवर्क करवाया गया था। मगर अगले ही दिन बारिश हो गई, जिससे पैचवर्क टिक नहीं सका और यह उखड़ गया। अब मौसम साफ होने पर दोबारा से पैचवर्क करवाया जाएगा।

पहले भी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगाने के आ चुके हैं मामले
यह पहला मामला नहीं है, जब सड़क निर्माण में टिया निर्माण सामग्री लगाने के आरोप है। धांसू से धिकताना रोड के निर्माण में भी घटिया निर्माण सामग्री लगाने का मामला आया था। इस पर लोकनिर्माण मंत्री ने एक्सईएन, एसडीओ व जेई को निलंबित कर दिया था। इसके बाद गंगवा से आर्यनगर जाने वाले सड़क भी निर्माण के कुछ समय बाद ही उखड़ गई थी। इसे लेकर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

Related Articles

Back to top button