सोनीपत: थार की टक्कर से गर्भवती महिला की मौत

सोनीपत से चैकअप करवाकर लौट रहे परिवार की गाड़ी को तेज रफ्तार थार ने टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती महिला नीशू की मौत हो गई। वह 6 महीने की गर्भवती थी और उसके गर्भ में जुड़वां बच्चे थे। पुलिस ने घायल रवि के चाचा विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

झज्जर जिले के निलौठी गांव निवासी रवि अपनी पत्नी नीशु, मां ऊषा और डेढ़ साल की बेटी चेष्टा के साथ सोनीपत गया था। वापसी में खरखौदा-बरोणा बाईपास चौराहे पर तेज रफ्तार थार ने उनकी स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार 2 बार पलट गई। राहगीरों और चाय की दुकान पर बैठे युवकों ने परिवार को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।

खरखौदा सिविल अस्पताल में डाक्टरों ने नीशू को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों को सोनीपत के फिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। रवि के सिर में गंभीर चोट आई है। उसकी मां ऊपा को भी कई जगह चोटें लगी हैं। बेटा चाष्टा के एक पैर में फ्रैक्चर हुआ है।

Related Articles

Back to top button