Xiaomi QLED TV X प्रो सीरीज 10 अप्रैल को होगी भारत में लॉन्च

Xiaomi QLED TV X प्रो सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगी। ये स्मार्ट टीवी बेहतर ऑडियो-विजुअल फीचर्स और गेमिंग मोड के साथ आएगी। 10 अप्रैल को लॉन्च होने वाली यह सीरीज 4K रेजोल्यूशन और Google Assistant सपोर्ट देगी। अगस्त 2024 में लॉन्च हुई X प्रो सीरीज में 43-इंच 55-इंच और 65-इंच मॉडल हैं। नए मॉडल्स फ्लिपकार्ट और शाओमी स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

Xiaomi QLED TV X प्रो सीरीज अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इस स्मार्ट टीवी लाइनअप के मेन फीचर्स टीज किए हैं। नए मॉडल्स मौजूदा मॉडल्स की तुलना में बेहतर ऑडियो-विजुअल फीचर्स के साथ सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देने का दावा करते हैं। इन स्मार्ट टीवी में खास गेमिंग मोड होगा। शाओमी ने अगस्त 2024 में X प्रो QLED सीरीज को 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच डिस्प्ले साइज में 4K रेजोल्यूशन के साथ पेश किया था। आइए जानते हैं इन अपकमिंग मॉडल्स के बारे में बाकी बातें।

Xiaomi QLED TV X Pro Series इंडिया लॉन्च डिटेल
शाओमी QLED TV X प्रो सीरीज 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे IST पर भारत में लॉन्च होगी, यह पुष्टि कंपनी ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में की है। शाओमी इंडिया की माइक्रोसाइट के मुताबिक, इन टीवी म़ॉडल्स में Game Booster Mode होगा, जो लैग-फ्री और स्मूथ गेमप्ले का दावा करता है।

माइक्रोसाइट के मुताबिक, शाओमी QLED TV X प्रो सीरीज में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट होगा। इनमें QLED डिस्प्ले होंगे, जो 4K रेजोल्यूशन और इमर्सिव ऑडियो सिस्टम के साथ आएंगे।

फ्लिपकार्ट की टीजर पेज से पता चलता है कि शाओमी QLED TV X प्रो सीरीज भारत में उपलब्ध होगी। ये स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट, शाओमी इंडिया ई-स्टोर और रिटेल आउटलेट्स के जरिए खरीदे जा सकेंगे।

मौजूदा शाओमी X प्रो QLED सीरीज अगस्त 2024 में भारत में लॉन्च हुई थी। ये लाइनअप 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच डिस्प्ले साइज में उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः 34,999 रुपये, 49,999 रुपये और 69,999 रुपये है।

इन टीवी में 4K (2,160×3,840 पिक्सल) डिस्प्ले हैं, जिनका रिफ्रेश रेट 60Hz है, साथ ही Dolby Vision और Vivid Picture Engine 2 भी है। ये क्वाड-कोर Arm Cortex-A55 चिपसेट, Mali G52 MC1 GPU, 12GB RAM और 32GB स्टोरेज के साथ आते हैं। ये Google TV पर चलते हैं, जिसके ऊपर शाओमी का Patchwall UI है।

Related Articles

Back to top button