नवंबर तक पूरा होगा गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण, हवाई पट्टी पर उतरेंगे लड़ाकू विमान, सीएम ने किया निरीक्षण!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर तैयार 3.50 किलोमीटर लंबी आधुनिक हवाई पट्टी का रविवार को निरीक्षण किया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह देश की पहली ऐसी पट्टी होगी, जहां लड़ाकू विमान रात में भी लैंडिंग कर सकेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नवंबर तक गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा हो जाएगा। शाहजहांपुर के जलालाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्तर की हवाई पट्टी बनवाई गई है। इसका उपयोग आपातकालीन स्थिति में लड़ाकू विमान की लैंडिंग और टेकऑफ के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस पट्टी का उपयोग एंबुलेंस, इमरजेंसी सेवा के लिए भी किया जा सकता है।

शाहजहांपुर जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों व दो मई को हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों को उतारे जाने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री रविवार को आए थे। उनका हेलिकॉप्टर जलालाबाद से गुजरे गंगा एक्सप्रेसवे पर गांव पीरू के पास बने हेलिपैड पर पूर्वाह्न 11:56 बजे उतरा। उन्होंने कार में बैठकर करीब पांच सौ मीटर तक हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इसके बाद जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अफसरों के अलावा यूपीडा और गंगा एक्सप्रेसवे की निर्माणदायी कंपनी एचजी इंफ्रा के प्रतिनिधियों से निर्माण की प्रगति जानी।

हवाई पट्टी पर होगी लड़ाकू विमानों की पहली नाइट लैंडिंग
मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे पर तैयार 3.50 किमी. लंबी हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। यह देश की पहली ऐसी पट्टी होगी, जहां लड़ाकू विमान रात में भी लैंडिंग कर सकेंगे। हवाई पट्टी के दोनों किनारों पर 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। किसी भी वारदात की आशंका पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सकेगी। दो मई को गंगा एक्सप्रेसवे पर पहली बार मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नाइट लैंडिंग कराए जाने की योजना है।

सीएम ने हरदोई और हापुड़ में भी किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने रविवार को निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे का भ्रमण किया। उन्होंने एक्सप्रेसवे पर ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के तहत हो रहे निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताया, जबकि ग्रुप-3 और ग्रुप-4 के तहत चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। सबसे पहले वह हरदोई के बिलग्राम तहसील स्थित ग्रुप-3 के काम को देखने गए। यहां से वह शाहजहांपुर के जलालाबाद स्थित बदायूं-हरदोई ग्रुप-2 के मार्ग का भी भ्रमण किया। अंत में वह हापुड के गढ़मुक्तेश्वर तहसील के तहत मेरठ-बदायूं ग्रुप-1 पर स्थित चैनेज पहुंचे और प्रगति का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button