भारत-अमेरिका व्यापार पर मंगलवार को फिर शुरू होगी बातचीत, अंतरिम समझौते पर जोर

व्यापार समझौते को लेकर भारत और अमेरिका के बीच मंगलवार को फिर से वार्ता शुरू होने जा रही है। भारत की तरफ से वार्ता करने वाला अधिकारियों का दल अमेरिका पहुंच गया है और सप्ताह भर यह वार्ता चलने की उम्मीद है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) को लेकर पहले से वार्ता चल रही है और आगामी सितंबर-अक्टूबर तक बीटीए के पहले चरण के पूरा होने की उम्मीद है।
सूत्रों का कहना है कि वार्ता मुख्य रूप से बीटीए के लिए चल रही है और इस दौरान दोनों देशों के बीच अंतरिम व्यापार समझौते को लेकर भी बातचीत होगी और जिन पर पहले सहमति बनेगी, उसकी घोषणा हो जाएगी। आगामी एक अगस्त से ट्रंप सरकार ने पारस्परिक शुल्क के अमल की घोषणा की है और इससे पहले भारत अंतरिम व्यापार समझौता करना चाहता है।
अप्रैल के बाद से भारत पर लगा 10 प्रतिशत शुल्क
अमेरिका ने गत अप्रैल में भारत पर 26 प्रतिशत का पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप ने गत सप्ताह 20 से अधिक देशों के लिए शुल्क की घोषणा की है जिन पर आगामी एक अगस्त से अमल किया जाएगा, लेकिन भारत के लिए अभी ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। दूसरी तरफ सोमवार को नीति आयोग की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल के बाद से भारत पर फिलहाल 10 प्रतिशत का शुल्क लगने से अमेरिका के बाजार में भारतीय वस्तुओं को कनाडा, चीन, मैक्सिको जैसे देशों की वस्तुओं के मुकाबले बढ़त मिल रही है।
चीन, कनाडा और मैक्सिको करते हैं अमेरिका में सबसे ज्यादा निर्यात
भारत के प्रमुख 30 वस्तुओं में से 22 को ट्रंप की शुल्क नीति के कारण बढ़त मिली है और उनके निर्यात को फायदा मिलेगा। चीन, कनाडा व मैक्सिको पर 30 प्रतिशत तक का अमेरिका ने शुल्क लगा रखा है। अमेरिका के बाजार में सबसे अधिक निर्यात चीन, कनाडा और मैक्सिको ही करता है। इलेक्ट्रॉनिक्स, परमाणु रिएक्टर्स के साथ रोजगापरक सेक्टर के निर्यात में भारत को बढ़त मिलती दिख रही है।