रीवा में आज से रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव, सीएम मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

पर्यटन को बढ़ावा देने और निवेश के नए रास्ते खोलने के लिए मध्यप्रदेश सरकार रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का आयोजन कर रही है। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 26 जुलाई को करेंगे। इस कॉन्क्लेव में पर्यटन से जुड़े निवेशक, होटल व्यवसायी, टूर ऑपरेटर्स और नीति निर्माता एक मंच पर जुटेंगे और मध्यप्रदेश में पर्यटन के नए अवसरों पर मंथन करेंगे।

प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन देने और स्थानीय पर्यटन निवेश के अवसरों को विस्तार देने के उद्देश्य से आज से रीवा में दो दिवसीय रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम का उद्घाटन कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में करेंगे।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल और पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी भी मौजूद रहेंगे। कॉन्क्लेव का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पर्यटन व्यवसायियों, होटल उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों, निवेशकों और विभिन्न हितधारकों की भागीदारी रहेगी। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों, परियोजनाओं और निवेश प्रस्तावों को गति देने का प्रयास किया जाएगा।

आईटी और निवेश पर जोर, कई डिजिटल योजनाएं होंगी लॉन्च
कॉन्क्लेव के दौरान पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा बुकिंग पोर्टल और होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही ‘मेक माय ट्रिप’ के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। इसके अलावा चित्रकूट घाट में स्पिरिचुअल एक्सपीरियंस परियोजना की आधारशिला का वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। शहडोल में एफसीआई (फैसिलिटेशन सेंटर फॉर टूरिस्ट्स) का भी उद्घाटन किया जाएगा। वहीं मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी जिलों में कला एवं शिल्प केंद्रों की स्थापना के लिए एजेंसियों के साथ अनुबंध होंगे।

पर्यटन विकास पर सत्र, निवेशकों के साथ संवाद
कॉन्क्लेव में “वन पथों से विरासत की कहानियों तक: रीवा का पर्यटन पुनर्जागरण”, “मध्यप्रदेश में समग्र पर्यटन अनुभव का निर्माण”, और “पर्यटन, फिल्म और आतिथ्य क्षेत्र में निवेश के अवसर” विषयों पर आधारित सत्र आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, होटल व्यवसायियों, ट्रेवल ऑपरेटरों और निवेशकों के साथ द्विपक्षीय संवाद के माध्यम से क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश की जाएगी।

विशेष प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र
कॉन्क्लेव के दौरान मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, साहसिक पर्यटन, होमस्टे, रिसॉर्ट्स, हैंडलूम व हस्तशिल्प पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय परंपराओं और कला को मंच मिलेगा।

फैम टूर से प्रतिभागियों को कराया जाएगा स्थलों का अनुभव
कॉन्क्लेव के समापन अवसर पर चयनित निवेशकों एवं प्रतिनिधियों के लिए ‘फैमिलियाराइज़ेशन टूर (FAM Tour)’ आयोजित किया जाएगा, जिससे वे रीवा एवं आसपास के पर्यटन स्थलों की वास्तविक क्षमताओं से परिचित हो सकें।

Related Articles

Back to top button