अगस्त में AC का इस्तेमाल इस तरह करें

इन दिनों देश के कई इलाकों में बारिश हो रही है जिसके बाद से मौसम में काफी ज्यादा नमी बढ़ गई है। ऐसे में घरों और ऑफिस में आरामदायक माहौल बनाने के लिए एयर कंडीशनर का सहारा लेना पड़ रहा है, लेकिन लगातार AC चलाने से बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ सकता है। हालांकि आप कुछ आसान टिप्स फॉलो करके न सिर्फ अपने घर को ठंडा रख सकते हैं बल्कि बिजली की बचत भी कर सकते हैं। आइए जानें कुछ स्मार्ट टिप्स के बारे में…
AC का तापमान करें सेट
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी यानी BEE की गाइडलाइन में भी यह कहा गया है कि 24°C सबसे सही टेम्परेचर है। यही टेम्परेचर कंफर्ट और बिजली बचत दोनों का बैलेंस बना सकता है। ध्यान रखें, कि अगर आप 1°C टेम्परेचर बढ़ाते हैं तो करीब 6% तक बिजली बच सकती है।
ड्राई मोड का इस्तेमाल
ऐसे में मौसम में सबसे बेहतर है कि आप AC को कूल मोड पर इस्तेमाल करने की जगह ड्राई मोड पर चलाएं। इससे नमी कम होगी और आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी।
इंसुलेशन भी ठीक रखें
AC का इस्तेमाल करते वक्त दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें और खिड़कियों पर पर्दे या ब्लाइंड्स का यूज करें ताकि धूप से रूम जल्द गर्म न हो। अच्छी इंसुलेशन होने से रूम न सिर्फ जल्दी ठंडा होगा बल्कि लम्बे वक्त तक ठंडक भी बनी रहेगी।
AC की रेगुलर सर्विस कराएं
सीजन में कम से कम दो बार सर्विस करवाएं। गंदे फिल्टर और कॉइल्स की वजह से AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, जिसके कारण बिजली ज्यादा लग सकती है। इसलिए पहले तो गर्मी शुरू होने से पहले सर्विस करवाएं इसके बाद बीच में भी एक सर्विस जरूर करवाएं। इसके अलावा फिल्टर को समय-समय पर क्लीन जरूर करें।
AC के साथ फैन का इस्तेमाल करें
बहुत से लोग AC का इस्तेमाल करते वक्त फैन बंद कर देते हैं लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि सीलिंग फैन ठंडी हवा को बेहतर तरीके से रूम में फैला देता है। इससे आप AC का टेम्परेचर थोड़ा बढ़ाकर भी आराम से रह सकते हैं और बिजली बचा सकते हैं।
एनर्जी-सेविंग वाला AC लें
अगर आप नया AC खरीदने जा रहे हैं तो 5-स्टार रेटिंग वाला या इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC ही खरीदें। ये AC रूम के हिसाब से अपनी स्पीड एडजस्ट करते रहते हैं और लंबे टाइम तक इस्तेमाल करने पर भी कम बिजली खर्च करते हैं।