महाराष्ट्र जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का दौरा कर कार्यप्रणाली की ली जानकारी

महाराष्ट्र जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने ने विभाग की विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कर उनकी कार्य प्रणाली की गहन जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने राजस्थान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार की सुव्यवस्थित प्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि विभाग आमजन तक कल्याणकारी योजनाओं एवं राजकीय प्रेस विज्ञप्तियों की जानकारी समयबद्ध तरीके से उपलब्ध करा रहा है। विभाग की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी सूचना प्रसारण को और अधिक प्रभावी व सुलभ बनाया गया है। साथ ही विज्ञापनों एवं क्रिएटिव्स के माध्यम से सूचनाओं को आकर्षक व रोचक ढंग से प्रस्तुत करने की पहल भी सराहनीय है।

इस दौरान राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक सुश्री नर्बदा इन्दौरिया और संयुक्त निदेशक श्री मनमोहन हर्ष ने महाराष्ट्र जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों को विभागीय कार्य प्रणाली, संरचना और जनसंपर्क तंत्र की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महाराष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि राजस्थान की जनसंपर्क कार्यप्रणाली से उन्हें कई उपयोगी अनुभव प्राप्त हुए हैं,जिनका उपयोग वे महाराष्ट्र राज्य में ​भी लेंगे।

महाराष्ट्र से आए प्रतिनिधि दल में महाराष्ट्र जनसंपर्क विभाग की उप निदेशक (प्रदर्शनी) श्रीमती सीमा रणलकर, वरिष्ठ सहायक निदेशक (सूचना) श्री दत्तात्रय कोकर, सहायक निदेशक (सूचना) श्री संतोष तोड़कर, सहायक निदेशक (सूचना) श्रीमती संध्या गरवारे, सहायक निदेशक (सूचना) श्री गणेश फुंडे शामिल थे।

Related Articles

Back to top button