यूपी: प्रेमी ने इसलिए बेरहमी से की प्रेमिका की हत्या, चौंकाने वाला खुलासा

मथुरा के वृंदावन के एक गेस्ट हाउस में पंजाब की युवती का शव बाथरूम में मिला था। इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती जिस गेस्ट हाउस में ठहरी थी, उसके संचालक से प्यार करती थी। वो गेस्ट हाउस संचालक पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी। इसी वजह से गुस्से में आकर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
दोनों में हो गया था विवाद
श्रीजी मुकुंदम गेस्ट हाउस में पंजाब की युवती संचालक पर शादी का दबाव बना रही थी। संचालक उसकी मांगों को पूरा करके परेशान हो गया था। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया तो वह पुलिस की धमकी देने लगी। गुस्से में आकर उसने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी।
युवती से थे संबंध
सीओ संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी गेस्ट हाउस संचालक राजस्थान के झुंझुनू निवासी सुनील शर्मा के युवती से संबंध थे। पंजाब की फजाल्किा की रहने वाली सुनीता रानी का शव गेस्ट हाउस के बाथरूम में मिला था। सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। संचालक भाग गया था।
पुलिस ने आरोपी और उसके साथी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उसे और उसके साथी जैंत के नारायनपुर निवासी अनिल को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपियों ने बताया कि सुनीता, सुनील से शादी करने का दबाव बना रही थी, इसलिए उसकी हत्या कर दी।