दक्षिण कोरिया के पूर्व पीएम और प्रथम महिला के खिलाफ अभियोग

रूस ने बृहस्पतिवार तड़के (स्थानीय समयानुसार) यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हुए। हमले में यूरोपीय संघ (EU) के राजनयिक कार्यालय भी क्षतिग्रस्त हो गए। पिछले कई हफ्तों से कीव पर ऐसा बड़ा हमला नहीं हुआ था। ये हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका की अगुवाई में चल रही शांति वार्ता की कोशिशें आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। ब्रिटेन ने कहा कि रूस का यह हमला शांति प्रयासों को नष्ट करने वाला है। वहीं, यूरोपीय संघ की शीर्ष राजनयिक काजा कल्लास ने ब्रुसेल्स में रूस के राजदूत को तलब किया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार दोपहर इस हमले पर आपात बैठक बुलाने का एलान किया है। यह बैठक यूक्रेन और यूरोपीय परिषद के पांच सदस्य देशों- ब्रिटेन, फ्रांस, स्लोवेनिया, डेनमार्क और ग्रीस की मांग पर बुलाई गई है। इस दौरान यूक्रेन के दो शीर्ष अधिकारी ट्रंप प्रशासन से मध्यस्थता पर भी चर्चा करेंगे।
म्यांमार में केएनयू आतंकवादी संगठन घोषित
म्यांमार की सैन्य सरकार ने बृहस्पतिवार को आधिकारिक तौर पर करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) को आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। यह संगठन देश का एक बड़ा जातीय विद्रोही समूह है। अब इसके साथ किसी भी तरह की गतिविधि करना, यहां तक कि तीसरे पक्ष द्वारा संपर्क करना भी गैरकानूनी होगा। करेन नेशनल यूनियन देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सक्रिय है और 1948 में ब्रिटेन से स्वतंत्रता मिलने के बाद से लगातार अधिक स्वायत्तता के लिए लड़ाई लड़ रहा है। फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। तभी से केएनयू और सेना के बीच लगातार और तीखी लड़ाई हो रही है। यह घोषणा ऐसे समय आई है, जब महज चार महीने बाद 28 दिसंबर से सेना-नियोजित चुनाव होने हैं। केएनयू पहले ही एलान कर चुका है कि वह इन चुनावों को बाधित करेगा। अब आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद इसके लिए किसी भी तरह की गतिविधि करना, चाहे वह सिर्फ प्रचार या जानकारी फैलाने का शांतिपूर्ण तरीका ही क्यों न हो, गैरकानूनी हो गया है।
यमन की राजधानी सना में इस्राइल ने हवाई हमला किया
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों के कब्जे वाले यमन की राजधानी सना पर बृहस्पतिवार को इस्राइल ने हवाई हमले किए। हालांकि, इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इन हमलों के बारे में हूती विद्रोही और इस्राइली सेना ने पुष्टि की। ये हमले सना के घनी आबादी वाले इलाकों में हुए। पश्चिमी हिस्से के एक मोहल्ले में रहने वाले हुसैन सालेम ने बताया कि उन्होंने धुएं के गुबार उठते देखे। सालेम ने कहा, यह बिल्कुल भूकंप जैस था। इस्राइली सेना ने बताया कि उसने सना में हूतियों के एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया, लेकिन विस्तार से जानकारी नहीं दी। यह हमला उस घटना के बाद हुआ, जब इस्राइली सेना ने बृहस्पतिवार सुबह दावा किया कि उसने हूतियों द्वारा इस्राइल की ओर छोड़े गए एक ड्रोन को मार गिराया। यह पिछले हफ्ते में तीसरा ऐसा हमला था।
ट्रंप प्रशासन ने सैन्य अड्डे से आव्रजन अभियान में मदद मांगी
ट्रंप प्रशासन ने इस हफ्ते शिकागो के बाहर स्थित एक सैन्य अड्डे से आव्रजन अभियान में सहयोग मांगा है। यह कदम इस बात का संकेत देता है कि देश के तीसरे सबसे बड़े शहर में कड़ी कार्रवाई कैसी दिख सकती है। नेवल स्टेशन ग्रेट लेक्स के प्रवक्ता मैट मोगल ने बुधवार को बताया कि होमलैंड सुरक्षा विभाग ने बेस से ‘सीमित सहयोग’ की मांग की है, जिसमें सुविधाएं, ढांचा और अन्य लॉजिस्टिक मदद शामिल है। यह अड्डा शिकागो से करीब 56 किलोमीटर (35 मील) उत्तर में स्थित है। यह अनुरोध उस समय आया है, जब रिपब्लिकन प्रशासन ने कुछ हफ्ते पहले वाशिंगटन डीसी में अपराध, इमिग्रेशन और बेघर लोगों की समस्या से निपटने के लिए नेशनल गार्ड की तैनाती की थी। दो महीने पहले इसी तरह सैनिकों को लॉस एंजिलिस भेजा गया था। हालांकि शिकागो के लिए प्रशासन की योजनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शहर के नेता कई संभावनाओं के लिए तैयार हो रहे हैं- जैसे सैनिकों को इमिग्रेशन गिरफ्तारी में लगाना या फिर सड़कों पर गश्त कराना आदि। पुलिस अधीक्षक लैरी स्नेलिंग ने कहा, ‘हम नहीं चाहते कि किसी तरह का डर फैलाया जाए। हम इस बारे में कोई अटकलें भी नहीं लगाना चाहते।’
ब्राजील में आपराधिक नेटवर्क से जुटी 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर की संपत्ति जब्त
ब्राजील ने बृहस्पतिवार (स्थानीय समयानुसार) को देशभर में चलाए गए एक बड़े अभियान के तहत 1.2 अरब रियाल (करीब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई ईंधन क्षेत्र और निवेश फंड्स के जरिये चलाए जा रहे एक विशाल मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क से जुड़ी हुई थी। अधिकारियों ने 14 जगहों पर तलाशी और जब्ती वारंट तथा 14 गिरफ्तारी वारंट जारी किए, जिनमें से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। न्याय मंत्री रिकार्डो लेवानडोव्स्की ने इसे देश के इतिहास में संगठित अपराध के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक बताया। हालांकि, संघीय अधिकारियों ने किसी भी व्यक्ति या कंपनी का नाम नहीं बताया, क्योंकि जांच अभी गुप्त और जारी है। लेकिन साओ पाउलो के अभियोजकों ने कहा कि यह नेटवर्क ब्राजील के कुख्यात आपराधिक गिरोह ‘फर्स्ट कैपिटल कमांड’ से जुड़ा हुआ है।
पोलैंड में F-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
मध्य पोलैंड के राडोम में एक एयर शो के रिहर्सल के दौरान पोलिश वायु सेना का एक एफ-16 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें पायलट की मौत हो गई। पोलिश मीडिया के अनुसार विमान बृहस्पतिवार की शाम 5:30 बजे रनवे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। सरकारी प्रवक्ता एडम स्ज्लापका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पायलट की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं। हादसे के बाद इस सप्ताह के अंत में होने वाला एयर शो रद्द कर दिया गया है।
गाजा में भूख से मर रहे महिलाएं और बच्चे: सिंडी मैक्केन
संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी की प्रमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस हफ्ते गाजा दौरे के दौरान यह साफ दिखा कि वहां खाने-पीने की चीजें पर्याप्त नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से भी बात की और ज्यादा मानवीय मदद पहुंचाने की तात्कालिक जरूरत पर जोर दिया। दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य संकट निगरानी संस्था ने पिछले हफ्ते कहा था कि गाजा पट्टी का सबसे बड़ा शहर भुखमरी की चपेट में है और अगर युद्धविराम तथा राहत सामग्री पर लगी रोक नहीं हटाई गई, तो यह पूरे इलाके में फैल सकती है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की कार्यकारी निदेशक सिंडी मैक्केन ने कहा कि गाजा में भुखमरी जारी है। उन्होंने कहा, ‘मैंने खुद गाजा में माताओं और बच्चों से मुलाकात की जो भूख से मर रहे हैं। यह सच्चाई है और यह अभी हो रहा है।’ मैक्केन ने बताया कि पीएम नेतन्याहू स्पष्ट तौर पर चिंतित थे कि लोगों को पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा। हालांकि, नेतन्याहू पहले यह कह चुके हैं कि गाजा में भुखमरी नहीं है और इस तरह के दावे हमास का प्रचार अभियान हैं। मैक्केन ने कहा कि हम इस बात पर सहमत हुए कि मानवीय मदद तुरंत बढ़ानी होगी। हमारे राहत काफिलों के लिए रास्ते और सुरक्षा बेहद जरूरी हैं।
सांसदों की वेतन बढ़ोतरी के खिलाफ 20 हजार छात्रों का प्रदर्शन
इंडोनेशियाई संसद सदस्यों के वेतन-भत्तों में बढ़ोतरी के खिलाफ राजधानी जकार्ता में इन दिनों हजारों छात्र सड़कों पर हैं, जिनकी तादाद करीब 20 हजार है। प्रदर्शनरत छात्र संसद भवन तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में पुलिस ने पानी की बौछार की और कई राउंड आंसू गैस के गोले दागे। इससे कई छात्र घायल हो गए।
ढाका : मुक्ति संग्राम की सभा में तोड़फोड़
ढाका रिपोर्टर्स यूनिटी ऑडिटोरियम में नवगठित ‘मंच 71’ के बैनर तले बृहस्पतिवार को आयोजित सभा पर भीड़ ने धावा बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभा शुरू होते ही करीब 25 युवक नारेबाजी करते हुए अंदर घुसे और कार्यक्रम का बैनर फाड़ते हुए इसे गिर चुकी अवामी लीग सरकार के सहयोगियों की साजिश बताया। खुद को ‘जुलाई योद्धा’ कहने वाले इन लोगों ने ‘जुलाई का हथियार फिर गरजे’ और ‘अवामी लीग वालों को जेल भेजो’ जैसे नारे लगाए।
ताइवान : चीनी हैकर गिरोह का भंडाफोड़
ताइवान ने एक चीनी हैकर ग्रुप क्रेजीहंटर का भंडाफोड़ किया है। यह हैकर ग्रुप ताइवान और चीन में मानव तस्करी गिरोहों को चुराया को लोगों का निजी डेटा चुराकर बेचता था। ताइवान के जांच ब्यूरो के अनुसार फरवरी-मार्च में इस ग्रुप ने ताइवान के अस्पतालों, सूचीबद्ध कंपनियों और विश्वविद्यालयों पर रैनसमवेयर हमले किए और इसका डेटा मानव तस्करी गिरोहों को बेचा।
ब्रिटिश सांसद लोव बोले- दुष्कर्म करने वाला पाकिस्तानी गैंग सक्रिय
ब्रिटेन के कई इलाकों में पाकिस्तानी बाल उत्पीड़न गिरोह सक्रिय हैं। ग्रूमिंग गिरोह के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर चल रही जांच के बीच एक ब्रिटिश सांसद ने निजी स्तर पर जांच के बाद यह रोंगटे खड़े कर देने वाला खुलासा किया है। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि ये दुष्कर्म गिरोह बच्चियों को बहला-फुसलाकर उन्हें नशे का आदी बनाता है, उनसे दुष्कर्म करता है और उन्हें बेच देता है। निर्दलीय सांसद रूपर्ट लोव की तरफ से की गई जांच में पाया गया कि नाबालिगों से दुष्कर्म करने वाले इन गिरोहों में मुख्यतः पाकिस्तानी मूल के लोग शामिल हैं। ये गिरोह दशकों से सक्रिय हैं और सोच से कहीं ज्यादा फैले हुए हैं। जांच में अधिकारियों पर कार्रवाई करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया गया है।
जापान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे हैं। वे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के निमंत्रण पर टोक्यो पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां भारत और जापान 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी, व्यापार, तकनीक और सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
दक्षिण कोरिया के पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व प्रथम महिला के खिलाफ अभियोग
दक्षिण कोरिया के विशेष अभियोजकों ने जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल की पत्नी और पूर्व प्रधानमंत्री हान डक-सू पर शुक्रवार को आपराधिक आरोप लगाए। पूर्व प्रथम महिला किम कियोन ही और हान के खिलाफ अभियोग राष्ट्रपति ली जे म्युंग की सरकार द्वारा की जा रही विशेष अभियोजक जांच का हिस्सा हैं। ये अभियोग यून के राष्ट्रपति पद को निशाना बनाकर लगाए गए हैं। यून को अप्रैल में पद से हटा दिया गया था। उन पर पिछले साल दिसंबर में देश में मार्शल लॉ लागू करने के आदेश देने का आरोप है।