दादी ने चैटजीपीटी से मांगा अपने लिए फोन, आगे जो हुआ… 

सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के मजाकिया वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक बेहद ही मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दादी स्मार्टफोन में चैटजीपीटी से बात कर रही हैं। इस दौरान दादी चैटजीपीटी से पूछती हैं कि तू रहता कहां पर है? हम तेरे पास आएंगे। इस पर चैटजीपीटी कहता है कि मैं किसी एक जगह पर नहीं रहता लेकिन मैं हमेशा आपके सहयोग के लिए ऑनलाइन मौजूद हूं। चैटजीपीटी की बात सुनने के बाद दादी कहती हैं कि तू ऐसे ही सड़कों पर घूमता है बेटा? न तेरा घर है तूं कहां रहता है सड़कों पर रहता है बेटा? हम वहीं आ जाएंगे जहां तू बताएगा।

ये सब बातें दादी अपनी ठेठ भाषा में कहती हैं। इसके बाद चैटजीपीटी कहता है मैं समझ रहा हूं कि आप मजाक कर रहे हैं और मैं हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार हूं। इसी बीच दादी चैटजीपीटी को रोकते हुए दोबारा बोलती हैं तू बता दे कहां रहता है मैं तेरे पास आउंगी।
तू कौन सी जगह पर मिलेगो? हनुमान टीले पर मिलेगो या फुहारे पर मिलेगो। इस पर चैटजीपीटी कहता है कि में हमेशा यहीं ऑनलाइन मिलूंगा। मैं हमेशा मदद के लिए तैयार हूं आपको किसी प्रकार की सहायता या जानकारी चाहिए आप मुझे बता दीजिए।

इसके बाद दादी कहती हैं कि मेरे पास फोन नहीं है तू मुझे फोन दिलवा दे। इस पर चैटजीपीटी कहता है कि मैं आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करुंगा। इसके बाद दादी कहती हैं कि तेरी मदद की ऐसी की तैसी। दादी और चैटजीपीटी के बीच की ये मजाकिया बात अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है।

इस वीडियो को rockstardadi_ji नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं 2 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। 3500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। वहीं 5 लाख 50 हजार से ज्यादा बार इस वीडियो को शेयर किया गया है।

Related Articles

Back to top button