सिर्फ 27 गेंदों में लक्ष्‍य हासिल करके भारत ने रचा इतिहास

भारत ने एशिया कप 2025 में अपने पहले मुकाबले में इतिहास रच दिया। 10 सितंबर को दुबई में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया और T20I में गेंदों के बाकी रहने के मामले में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 57 रन पर ढेर हो गई। शिवम दुबे और कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया। दुबे ने तीन तो कुलदीप ने चार विकेट चटकाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने लक्ष्य को महज 4.3 ओवर (27 गेंदों) में हासिल कर लिया। ये मैच टीम इंडिया ने 93 गेंद बाकी रहते हुए अपने नाम कर एक नया इतिहास लिख दिया।

IND vs UAE: भारत की T20I में सबसे बड़ी जीत
दरअसल, भारत (India National Cricket Team) की सबसे बड़ी T20I (Biggest Win in T20I in terms of Ball remaining) जीत साल 2021 टी20 विश्व कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ आई थी, जब उसने 81 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज की थी, लेकिन इस रिकॉर्ड को एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में भारत ने तोड़ दिया और 93 गेंद बाकी रहते हुए टी20I में अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की।

भारत की सबसे बड़ी T20I जीतें (गेंदें शेष रहने के आधार पर)
93 गेंदें – भारत बनाम यूएई, दुबई 2025
81 गेंदें – भारत बनाम स्कॉटलैंड, दुबई 2021
64 गेंदें – भारत बनाम बांग्लादेश, हांगझोउ 2023
59 गेंदें – भारत बनाम यूएई, मीरपुर 2016

IND vs UAE: कैसा रहा मैच का हाल?
एशिया कप 2025 में भारत बनाम यूएई मैच में पहले बैटिंग करते हुए यूएई की पारी का आगाज अलीशान शराफू (17 गेंदों पर 22 रन) और वसीम मुहम्मद (22 गेंदों पर 19 रन) ने कुछ चौके लगाकर किया, लेकिन स्पिनरों के आते ही मध्य क्रम बिखर गया। चाइनामैन कुलदीप यादव ने कमाल का खेल दिखाया और 2.1 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके। उन्हें शिवम दुबे का साथ मिला, जिन्होंने 4 रन देकर तीन विकेट लिए और यूएई की टीम तितर-बितर हो गई।

13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर यूएई की टीम ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में 58 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तेजी से जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 30 रन बनाकर शानदार शुरुआत की।

उपकप्तान शुभमन गिल ने भी सिर्फ 9 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। कप्तान सूर्या ने 2 गेंद पर 7 रन की नाबाद पारी खेली और भारत ने 4.3 ओवर में 60/1 रन बनाकर जीत दर्ज की।

Related Articles

Back to top button