काठमांडू के लिए उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो; शिंदे का महाराष्ट्र पर्यटकों को मदद का आश्वासन

इंडिगो ने नेपाल में फंसे हुए यात्रियों की सहायता के लिए विशेष राहत उड़ानों के साथ-साथ काठमांडू के लिए अपनी नियमित उड़ानें फिर शुरू करने की घोषणा की है। दूसरी तरफ, नेपाल में महाराष्ट्र के 150 पर्यटक फंसे हुए हैं, जिनसे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फोन पर बात की और उन्हें सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
नेपाल में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच, इंडिगो ने फंसे हुए यात्रियों की सहायता के लिए विशेष राहत उड़ानों के साथ-साथ काठमांडू के लिए अपनी नियमित उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को महाराष्ट्र के पर्यटकों से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने पर्यटकों को सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव मदद का आश्वसन दिया।
इंडिगो ने कहा कि 11 सितंबर से, वह काठमांडू से आने-जाने के लिए चार दैनिक नियमित उड़ानें संचालित करेगी। इसके अतिरिक्त, एयरलाइन नियामक मंजूरी के अधीन, उसी दिन दो विशेष राहत उड़ानें संचालित करने की योजना बना रही है। ये उड़ानें विशेष किराए पर उपलब्ध होंगी, ताकि यात्री आसानी से घर लौट सकें। इंडिगो ने कहा कि आगे की जानकारी के लिए हमारे आधिकारिक चैनलों पर बने रहें।
नेपाल में फंसे महाराष्ट्र के 150 पर्यटक
अधिकारियों के मुताबित, नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के कारण महाराष्ट्र के लगभग 150 पर्यटक फंसे हुए हैं। जिनसे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने फोन पर बात की और उन्हें सुरक्षति वापसी के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
बंगाल सीएम ममता ने भी पर्यटकों को जल्द वापसी का आश्वासन दिया
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नेपाल में फंसे पर्यटकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार स्थिति पर नजर रख रही है और जल्द ही उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की जाएगी। बनर्जी ने कहा, ‘मैं नेपाल में फंसे पर्यटकों के मुद्दे को गंभीरता से लेती हूं। मैं उनसे कहना चाहती हूं कि स्थिति सामान्य होने तक कुछ समय प्रतीक्षा करें। हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और आप सभी को जल्द ही वापस लाएंगे।’
अहमदाबाद जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
इसके अलावा, अहमदाबाद जिला प्रशासन ने नेपाल में फंसे अपने नागरिकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। अहमदाबाद जिला प्रशासन ने एक बयान में नागरिकों को सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 079-27560511 पर संपर्क करने की सलाह दी है। रेजिडेंट एडिशनल कलेक्टर की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘अगर अहमदाबाद जिले के कोई भी नागरिक नेपाल की यात्रा पर हैं, तो जिला प्रशासन ने उनके परिजनों से तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर सूचित करने का अनुरोध किया है।’
नेपाल में मरने वालों की संख्या 30 पहुंची
गौरतलब है कि नेपाल में सोशल मीडिया एप्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद 8 सितंबर को जेन-जेड के नेतृत्व में हुए विरोध प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय ने बुधवार शाम को इसकी घोषणा की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में 1,033 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 713 घायलों को पहले ही छुट्टी दे दी गई है, जबकि 55 को आगे के इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है।