अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता ने सीएम योगी का जताया आभार

बरेली में घर पर फायरिंग करने वाले हमलावरों के एनकाउंटर पर अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जिस तरह से कार्रवाई की है, उसने प्रदेश में भय मुक्त समाज की परिकल्पना को साबित किया है। जगदीश पाटनी ने बुधवार को मुठभेड़ में दो अपराधियों के मारे जाने के बाद 34 सेकंड का एक वीडियो संदेश जारी किया है।

गाजियाबाद में हुई मुठभेड़
यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने फायरिंग के मामले में शूटर रवींद्र और अरुण को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुठभेड़ गाजियाबाद ट्रॉनिका सिटी में बुधवार शाम को हुई। दोनों शूटर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह के सक्रिय सदस्य थे। उन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
गाजियाबाद में मुठभेड़ में दो बदमाशों के मारे जाने के बाद चौपुला के पास स्थित बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा व्यवस्था बुधवार की रात पुलिस की ओर से और कड़ी कर दी गई। घर और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील नजर आया। कॉलोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट लग गया है। दिशा पाटनी के घर के साथ ही पुलिस की नजर कॉलोनी के प्रत्येक घर पर है।

शूटरों ने 12 सितंबर को घर पर की थी फायरिंग
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि दूसरे दिन 12 सितंबर की सुबह सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी के घर फायरिंग करने वाला मुख्य शूटर हरियाणा के रोहतक के गांव वाहनी निवासी रविंद्र था तो अपाचे बाइक चलाने वाला सोनीपत के इंडियन बस्ती गोदाना रोड निवासी अरुण। इन दोनों को संयुक्त टीम ने मार गिराया है।

एक दिन पहले भी की गई थी फायरिंग
एसएसपी ने बताया कि पहले दिन 11 सितंबर की सुबह सुपर स्पलेंडर बाइक से आए बागपत के लोहड्डा गांव निवासी नकुल ने फायरिंग की, जबकि बाइक को बागपत के ही वाजिदपुर निवासी विजय तोमर चला रहा था। एसएसपी ने दो दिन बाद ही इन्हें ट्रेस कर इनके नाम विवेचना में खोल दिए थे। उनके स्तर से चारों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

डीआईजी ने इन चारों पर पचास हजार का इनाम घोषित किया और फिर एडीजी के स्तर से चारों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम ने नकुल व विजय को भी ट्रेस कर लिया है, जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button