पैरामेडिकल स्टाफ: आवेदन की लास्ट डेट आज, जल्द कर लें अप्लाई

रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवेदन नहीं किया हैं, वे केवल आज यानी 18 सितंबर तक ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, डायलिसिस तकनीशियन, हेल्थ मलेरिया इंस्पेक्टर आदि के कुल 434 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवार 20 सितंबर तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं।
आयु-सीमा
पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आयु-सीमा पदानुसार निर्धारित की गई है। इन पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एप्लीकेश फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 500 रुपये और एससी एवं एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में जमा करना होगा।
कैसे करें अप्लाई
आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ में आवेदन करने की आज लास्ट है। ऐसे में उम्मीदवारों की सहायता के लिए यहां रजिस्ट्रेश करने के आसान स्टेप्स बताए गए हैं, जो उम्मीदवारों के लिए मददगार हो सकते हैं।
आरआरबी पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in/#/auth/landing पर जाकर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर Apply लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
इसके बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी और फीस को जमा करें।
फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।