कुरुक्षेत्र में नमो युवा रन में सीएम नायब सैनी ने लगाई दौड़

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में आयोजित नमो युवा रन को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरी झंडी दिखाने के बाद युवाओं के साथ मुख्यमंत्री ने खुद भी दौड़ लगाई इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल कौशिक,सांसद नवीन जिंदल,पूर्व मंत्री सुभाष सुधा भी मौजुद रहे सीएम सैनी बोले युवाओ को नशे से बचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत क्योंकि युवा हमारे देश की संपत्ति व शक्ति है

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारे युवाओं को राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। यह भागीदारी परिवारवाद और वंशवाद को समाप्त करती है आज तकनीकी विकास ने हमारे जीवन को सरल बनाया है और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। युवा स्वच्छ राष्ट्र की नींव है आज कौशल विकास पर भी ध्यान देने की जरूरत है युवाओं को सरकार इस पर मिलकर काम कर रही है। लगातार हमारी सरकार युवाओं को मैराथन और साइक्लोथोंन के जरिए जोड़ रही है।

सीएम नायब सैनी ने कहा कि लोकतंत्र और राजनीति में युवा सक्रिय भूमिका निभाएं और राजनीति से परिवारवाद और वंशवाद को खत्म करें। लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी जितनी अधिक होगी, देश और प्रदेश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा।

Related Articles

Back to top button