देसी शराब पीकर पहले तो पुल पर लटका युवक फिर बिजली के तारों पर आ गिरा

आजकल सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाए तो मिनटों में लाखों लोग देख लेते हैं। इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाए। मामला रेलवे ब्रिज का है। वीडियो में एक शख्स बिना अपनी जान की परवाह किए ऐसे-ऐसे स्टंट करता दिख रहा है, जो सीधे मौत को दावत देने जैसे हैं। तो आज की इस खबर में हम आपको इसी वीडियो के बारे में विस्ताक से बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि शख्स रेलवे ब्रिज की रेलिंग से लटककर नीचे उतरने की कोशिश करता है। नीचे गहरी खाई नहीं, बल्कि रेलवे ट्रैक और ऊपर से बिजली की हाई वोल्टेज तारें साफ दिख रही हैं। अब सोचिए, ऐसे हालात में कोई भी समझदार इंसान तो वहां कदम रखने से पहले सौ बार सोच लेगा, लेकिन ये शख्स जैसे मौत से खेल रहा हो।
देसी पव्वा पीकर शख्स ने किया कारनामा
बताया जा रहा है कि ये आदमी नशे में था। नशे की हालत में इंसान की समझदारी तो वैसे भी गायब हो जाती है। शायद इसी वजह से उसने इतना खतरनाक कदम उठा लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैसे ही वो नीचे कूदता है, उसका शरीर बिजली की तारों में फंस जाता है। उस वक्त वहां खड़े लोग सब कुछ देख रहे थे, मगर किसी ने भी उसे रोकने की कोशिश नहीं की। अब जरा सोचिए कि बिजली की तारों से अगर तेज झटका लगता तो वो पल भर में खत्म भी हो सकता था। कुछ सेकंड तक तो वो जैसे-तैसे बैलेंस बनाने की कोशिश करता है, लेकिन आखिरकार उसका हाथ-पैर जवाब दे देते हैं और वो रेलवे ट्रैक पर जा गिरता है।
गंभीर हुआ हादसा
ये साफ नहीं हो पाया कि उस हादसे के बाद उसकी जान बची या नहीं, लेकिन इतना तय है कि इस तरह की हरकतें जिंदगी से खिलवाड़ ही हैं। नशे में धुत इंसान सोच भी नहीं पाता कि उसके एक गलत कदम से कितनी बड़ी ट्रेजेडी हो सकती है। असल दिक्कत ये है कि नशा करने के बाद इंसान की समझदारी पूरी तरह से खत्म हो जाती है। अच्छे-बुरे का फर्क मिट जाता है और फिर लोग वही करते हैं, जो नॉर्मल हालत में कभी सोच भी नहीं सकते। ऐसे स्टंट करके न सिर्फ वो अपनी जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि अगर ट्रेन आ जाए तो ड्राइवर और पैसेंजर्स की जान भी खतरे में पड़ सकती है। ये वीडियो देखने के बाद यही समझ आता है कि सोशल मीडिया पर स्टंट दिखाने या थोड़ी पॉपुलैरिटी पाने के चक्कर में अपनी जान को दांव पर लगाना बिल्कुल बेवकूफी है। एक लाइक या एक शेयर के लिए जिंदगी गंवाना कहां की समझदारी है?