बिजली क्षेत्र में एक लंबी छलाँग लगाने जा रही पंजाब सरकार

पंजाब बिजली क्षेत्र में एक लंबी छलाँग लगाने जा रहा है। हमारी सरकार ने ₹5000 करोड़ के Power Transmission और Distribution के कार्यों के लक्ष्य को पूरा किया है।
पिछली सरकारों में ख़बरें आती थी कि पंजाब में अंधेरा छाने वाला है, थर्मल प्लांट में सिर्फ़ 2 दिन का कोयला बचा। लेकिन हमारी सरकार ने झारखंड में पंजाब की Coal Mine को शुरू करवाया, अब हमारे पास 27 दिन का कोयला उपलब्ध है।



