पीएम मोदी के लिए नेतन्याहू ने रोकी सुरक्षा कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की और गाजा शांति योजना पर उन्हें बधाई दी। इस बातचीत से पहले मोदी ने इसी मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी बातचीत कर उन्हें उनकी शांति पहल के लिए बधाई दी थी। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, नेतन्याहू ने गाजा में हुए युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के समझौते पर चर्चा कर रहे सुरक्षा कैबिनेट की बैठक को बीच में रोककर पीएम मोदी से फोन पर बात की।

नेतन्याहू ने किया मोदी का धन्यवाद
बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी बंधकों की रिहाई के समझौते पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को बधाई दी। मोदी ने उल्लेख किया कि नेतन्याहू हमेशा उनके करीबी मित्र रहे हैं और उनकी मित्रता मजबूत बनी रहेगी। नेतन्याहू ने भी मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि भारत के समर्थन की सराहना करते हैं। दोनों नेताओं ने कूटनीतिक सहयोग और मध्य पूर्व में शांति प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए निकट सहयोग जारी रखने पर सहमति जताई।

Related Articles

Back to top button