दिवाली पर यूपी में दर्ज हुई सबसे ज्यादा बिजली की खपत

अक्तूबर के पहले सप्ताह में ही यूपी में 24 घंटे के भीतर 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज होने के बाद दीपावली पर पूरे देश में सबसे अधिक खपत का एक नया रिकाॅर्ड बन गया है। हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे अधिक खपत वाले कई राज्य पीछे छूट गए हैं। अनुमान से अधिक बिजली की मांग को देखते हुए जहां जिले में स्थित परियोजनाओं की सभी इकाइयां उत्पादन पर ले ली गई हैं। वहीं सभी इकाइयाें से बेहतर उत्पादन बनाए रखने की कोशिश जारी है। पिछले साल दीपावली पर अधिकतम मांग लगभग 23 हजार मेगावाट रिकाॅर्ड की गई थी। इस बार पूर्व संध्या तक यह मांग करीब 21 हजार मेगावाट के तक दर्ज की गई। सोमवार को दिन में 17 से 18 हजार मेगावाट मांग बनी रही। मौसम में नरमी के बावजूद छठ पर्व तक बिजली की मांग 20 हजार मेगावाट से उपर बने रहने की उम्मीद है।

वहीं 24 घंटे के भीतर देश के सभी राज्यों में दर्ज की गई बिजली खपत में यूपी टॉप पर रहा। एनआरएलडीसी के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में जहां 1490 लाख यूनिट बिजली की खपत रिकाॅर्ड की गई। वहीं 1390 लाख यूनिट खपत के साथ हरियाणा दूसरे स्थान पर रहा। राजस्थान में 560 लाख, पंजाब में 880 लाख, दिल्ली में 830 लाख यूनिट बिजली की खपत दर्ज की गई।

सोनभद्र की सभी बिजली इकाइयों से लिया जा रहा उत्पादन
दीप पर्व पर बिजली की अच्छी-खासी मांग को देखते हुए जिले में स्थित सभी बिजली घरों की इकाइयां उत्पादन पर हैं। जल विद्युत निगम की रिहंद, ओबरा बिजली घर से जहां पूरी क्षमता से उत्पादन बना हुआ है। समाचार दिए जाने तक 1630 मेगावाट वाली अनपरा ए से 1364 मेगावाट, 1000 मेगावाट वाली 1000 मेगावाट वाली राज्य विद्युत उत्पादन निगम की अनपरा बी से 900 मेगावाट, इसी क्षमता वाली अनपरा डी से 931 मेगावट, 1320 मेगावाट वाली ओबरा सी से 1200 मेगावाट, 1000 मेगावाट वाली ओबरा बी से 522 मेगावाट, निजी क्षेत्र की 1200 मेगावाट वाली लैंको से 722 मेगावाट, एनटीपीसी की 3000 मेगावाट वाली रिहंद परियोजना से 2978 मेगावाट, शक्तिनगर 2000 मेगावाट वाले सिंगरौली सुपर थर्मल पावर से 2978 मेगावाट उत्पादन बना हुआ था।

पारेषण लाइनों पर भी बड़ा लोड, पीक ऑवर में क्षमता से अधिक दी आपूर्ति
अचानक से बढ़ रही मांग के चलते पारेषण लाइनों पर भी आपूर्ति का लोड बढ़ गया है। पीक ऑवर में 765 केवी की उन्नाव लाइन पर 777 केवी, इसी क्षमता की लखनऊ लाइन पर 792, बलिया लाइन पर 778, बरेली लाइन पर 787, मेरठ लाइन पर 795, 400-400 केवी वाली रिहंद की दो लाइनों पर क्रमश: 401, 405, इसी क्षमता की गोरखपुर लाइन पर 408, बरेली की पहली लाइन पर 415, दूसरी लाइन पर 415 केवी की क्षमता से बिजली आपूर्ति का लोड बना रहा। आपात कटौती या तकनीकी दिक्कत की दशा में तत्काल संपर्क के लिए हेल्पलाइन नंबर 8960697062 जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button