पंजाब के जुझार सिंह ने आबूधाबी में रचा इतिहास

 पंजाब के रोपड़ जिले के चमकौर साहिब के जुझार सिंह ने आबूधाबी में हुए पावर स्लैप प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया। 24 अक्टूबर को आयोजित इस मुकाबले में जुझार ने अपने रशियन प्रतिद्वंदी एंटली ग्लुशका को तीसरे राउंड में एक जोरदार थप्पड़ में हिला कर भारत का नाम रोशन किया।

जुझार ने अपनी जीत का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा किया, जिसमें वह जीत का जश्न मनाते हुए नजर आए। वीडियो में जुझार ने भंगड़ा करते हुए कहा, “I am winner।”

प्रतियोगिता के पहले राउंड में जुझार को 9 और ग्लुशका को 10 अंक मिले। दूसरे राउंड में ग्लुशका के थप्पड़ से जुझार की आंख में चोट लगी, लेकिन जुझार ने हार नहीं मानी और तीसरे राउंड में प्रतिद्वंदी को पूरी तरह हिला दिया। अंतिम स्कोर में जुझार ने 29 और ग्लुशका ने 27 अंक हासिल किए।

चोट लगने के बावजूद जुझार ने हिम्मत दिखाई और अपने कोच के सलाह पर आंख पर मरहम लगवाया। उन्होंने अपनी मूंछों को ताव देते हुए कहा, “दसदा मैं तैनूं,” और पूरे जोश के साथ मुकाबला जारी रखा। जीत के बाद जुझार ने स्टेज पर भंगड़ा किया और सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में पट्ट पर थापी मारी। जुझार की यह जीत भारतीय पावर स्लैप खेल के लिए गर्व का पल साबित हुई है।

Related Articles

Back to top button