हरियाणा राज्य महिला आयोग ने शेफाली वर्मा को दिया ये खास पद

टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट में भारत की बेटियों ने विश्व चैंपियन बनाया। इस जीत में देश के कोने-कोने से लड़कियों ने हिस्सा लिया. हरियाणा की शेफाली वर्मा ने विश्व कप फाइनल में इतिहास रच दिया और मैन ऑफ द मैच बनीं।अब शेफाली वर्मा को लेकर एक बड़ी घोषणा हुई है. हरियाणा राज्य महिला आयोग ने उन्हें एक अहम सम्मान और जिम्मेदारी से नवाजा है। उन्हें वर्ष 2026 के लिए हरियाणा राज्य महिला आयोग का एम्बेसडर घोषित किया गया है।
दरअसल, हरियाणा की बेटी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा अब हरियाणा में एक नई भूमिका में नजर आएंगी. हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने पंचकूला स्थित अपने कार्यालय में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि शेफाली वर्मा ने अपने खेल के माध्यम से न केवल हरियाणा, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।अब वह महिला सशक्तिकरण और जागरूकता अभियानों के जरिए प्रदेश की बेटियों को प्रेरित करने का काम भी करेंगी।
हरियाणा महिला आयोग की इस घोषणा का मतलब आसान भाषा में समझाने में प्रयास करें तो महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली शेफाली वर्मा अब एक नई भूमिका में नजर आने वाली है। वह महिलाओं के लिए भी काम करेंगी।फाइनल में 87 रनों की पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा उस समय टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बन गईं जब उन्हें अचानक टीम में शामिल किया गया।वह सेमीफाइनल में टीम इंडिया में शामिल हुईं।संयोग से शेफाली को विश्व कप की प्रारंभिक टीम में भी शामिल नहीं किया गया था, क्योंकि उन्हें खराब फॉर्म के कारण बाहर रखा गया था।



