पंजाब: अरविंद केजरीवाल ने फिरौतियां मांगने वाले गैं’गस्टरों को दी चेतावनी

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिरौतियां मांगने वाले गैंगस्टरों को चेतावनी दी है कि वह पंजाब व तरनतारन क्षेत्र को एक सप्ताह के भीतर छोड़ कर दौड़ जाएं अन्यथा पंजाब सरकार उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेगी। केजरीवाल गत दिन तरनतारन विधानसभा क्षेत्र में पार्टी द्वारा निकाले गए रोड शो को संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि ‘आप’ सरकार को सत्ता में आए तीन वर्ष हुए हैं जबकि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो चुके हैं। इस दौरान अकाली दल, कांग्रेस व भाजपा ने राज किया।

उन्होनें कहा कि मान सरकार ने 56000 सरकारी नौकरियां दीं और किसी भी उम्मीदवार को रिश्वत के रूप में एक भी पैसा नहीं देना पड़ा जबकि अकाली दल, भाजपा तथा कांग्रेस के राज में बिना रिश्वत व सिफारिश के सरकारी नौकरी नहीं मिलती थी। केजरीवाल ने कहा कि मान सरकार ने राज्य में बिजली बिल माफ कर दिया और अब जीरो बिल आ रहा है। पूरे देश में केवल पंजाब व दिल्ली में लोगों के जीरो बिल आ रहे हैं। उन्होनें कहा कि जंडियाला रोड पर ओवरब्रिज बनाया जाएगा।

तरनतारन क्षेत्र बार्डर इलाका है और लड़कियों के लिए शानदार टैक्नीकल कालेज बनाया जाएगा। तीसरी गारंटी के रूप में उन्होंने गैंगस्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह या तो तरनतारन को छोड़ दें या फिर पंजाब सरकार उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर कर देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ने पूर्व ग्रह मंत्री बूटा सिंह के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी की थी जिससे कांग्रेस की दलितों के प्रति मानसिकता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार के कार्यकाल में जनता बदलाव महसूस कर रही है।

उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को देखते हुए पंजाब सरकार स्थान-स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसमें सभी देश के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया गया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि लोगों ने पिछले समय में अकालियों तथा कांग्रेस सब को आजमा कर देखा है परन्तु वह जनता का भला नहीं कर सकी। मुख्यमंत्री मान ने वायदा किया कि ओवरब्रिज पंजाब सरकार बना देगी और लड़कियों का कालेज भी बन जाएगा। इस अवसर पर आप पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा व अन्य भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button