सीएम मान आज मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत अमृतसर साहिब के लिए श्रद्धालुओं की बसों को करेंगे रवाना

मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत धूरी से श्री अमृतसर साहिब के लिए श्रद्धालुओं की बसों को रवाना करेंगे।
यह यात्रा नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत दिवस को समर्पित है।
श्रद्धालुओं को अमृतसर में श्री हरिमंदर साहिब, दुर्गियाना मंदिर, भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल, जलियांवाला बाग, पार्टीशन संग्रहालय (Partition Museum) और अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे।
तीर्थ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए तीन दिन और दो रातों का ठहराव होगा। संगत के लिए ए.सी. बस, ए.सी. होटल और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।



