सीएम मोहन शाजापुर को देंगे 8,174 करोड़ की सौगात

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को शाजापुर जिले के मक्सी में आयोजित कार्यक्रम में 8,174 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित होने वाली 6 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे दशहरा मैदान, मक्सी से होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नए उद्योगों की स्थापना से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तेज और निर्णायक गति मिल रही है।
मुख्यमंत्री इस दौरान 384 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। इसमें 4-लेन मक्सी मार्ग और मक्सी क्षेत्र शहरी मार्ग का निर्माण शामिल है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में बेहतर अवसंरचना, सुगम परिवहन और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल सांदीपनि विद्यालय का भी उद्घाटन किया जाएगा। इस विद्यालय के शुरू होने से विद्यार्थियों को उन्नत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाएं मिलेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को राहत राशि का वितरण भी करेंगे, जिससे किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा।



