हरियाणा: पीएम के कार्यक्रम के लिए 14 हेक्टेयर में तैयार होगा पंडाल

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को गीता उपदेश स्थली ज्योतिसर में बेहद खास कार्यक्रम होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य तौर पर पहुंचेंगे। वहीं देश-प्रदेश ही नहीं आसपास के राज्यों से भी संगत पहुंचेगी। इसके लिए तैयारियां जोरों से की जा रही हैं। ज्योतिसर तीर्थ से करीब एक किलोमीटर दूरी पर करीब 170 एकड़ में होने वाले इस समागम के लिए 200 बाई 700 मीटर यानी 14 हेक्टेयर में मुख्य पंडाल तैयार किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी संगत को संबोधित करेंगे।
इसी मुख्य पंडाल में ही गुरमुखी में माहिर पटियाला के 350 स्कूली बच्चे कीर्तन करेंगे। मुख्य पंडाल के साथ ही 30 बाई 60 मीटर में गुरु श्री तेग बहादुर जी व उनके परिवार के जीवन पर भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें उनके बचपन से लेकर धर्मनगरी में छह बार आने, जीवनभर समाज की बेहतरी के लिए उठाए गए कदम व शहीदी को विस्तार से दर्शाया जाएगा। यही नहीं मुख्य पंडाल के दोनों ओर लंगर हॉल बनाए जाएंगे, जहां एक हॉल में करीब 15 हजार संगत के बैठने की व्यवस्था होगी। मुख्य पंडाल के समीप ही प्रधानमंत्री के लिए हेलिपेड तैयार किया जाएगा और वहीं वीवीआईपी लॉज भी बनाए जाएंगे। पार्किंग से लेकर हर अन्य सुविधा भी यहां पूरी नियोजित रूप से होगी।
इस विशाल समागम के लिए ज्योतिसर व इंदबड़ी के किसानों की करीब 170 एकड़ जमीन को चिह्नित किया गया है जिसके लिए किसानों को किराये के तौर पर भरपाई की गई है। वहीं पिछले तीन दिनों से यहां पंडाल तैयार किए जाने लगे हैं जिसके लिए सैकड़ों कारीगर लगाए गए हैं। प्रशासन इस आयोजन में प्रवेश के लिए पास से लेकर अन्य व्यवस्था बनाने में जुटा है।
सुरक्षा के होंगे कड़े बंदोबस्त : एसपी
एसपी नीतिश अग्रवाल का कहना है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। आसपास के जिलों से भी फोर्स बुलाई जाएगी। चप्पे-चप्पे पर निगरानी रहेगी। पिछले कई दिनों से सुरक्षा व्यवस्था के लिए आयोजन स्थल का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा का कहना है कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। मंगलवार को रतगल गुरुद्वारा साहिब व नीलधारी गुरुद्वारा साहिब पिपली में आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल होंगे।
इस महोत्सव में पहुंचकर प्रधानमंत्री एक नया इतिहास भी रचेंगे और इस महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया मुकाम भी हासिल होगा। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रधानमंत्री प्रदेश वासियों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक ही दिन में जिले के लगभग दो या तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रदेश स्तर के प्रशासनिक अधिकारी भी कुरुक्षेत्र का भ्रमण कर चुके हैं।
जिले में 25 नवंबर तक गुरु साहिब जी के आदर्शों से प्रेरित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए 8 नवंबर को सिरसा के रोडी, 11 नवंबर को पंचकूला के गांव मढ़ावाला, 14 नवंबर को फरीदाबाद से और 18 नवंबर को यमुनानगर के साढ़ौरा से शहीदी यात्रा निकाली जाएंगी। सभी चारों यात्रियों का 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगी।



