हांसी बना हरियाणा का 23वां जिला, राज्यपाल ने जारी किया नोटिफिशन; सीएम सैनी ने किया था एलान

हांसी आधिकारिक रूप से हरियाणा का 23वां जिला बन गया है। सोमवार को राज्यपाल ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। नोटिफिकेशन राजस्व विभाग द्वारा राज्यपाल की तरफ से जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि राज्यपाल अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए हांसी को नया जिला बनाते हैं। मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर को कहा था की हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन एक सप्ताह में जारी होगा। अब हांसी में डीसी की नियुक्ति का इंतजार रहेगा।

सीएम सैनी ने की थी घोषणा
जिला बनाने के लिए हांसी में नारनौंद उपमंडल को शामिल किया गया है। बता दें कि पिछले मंगलवार को यानी 16 दिसंबर को हांसी में नई ऑटो मार्केट में हांसी विकास रैली आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी पहुंचे थे। जहां उन्होंने हांसी को प्रदेश का 23 वां जिला बनाने की घोषणा की थी। सीएम सैनी ने इस दौरान कहा था कि जिला बनाने का नोटिफिकेशन एक सप्ताह में जारी होगा।

हांसी में जल्द ही जिला स्तर के अधिकारी होंगे नियुक्त
एक सप्ताह का समय सोमवार को पूरा हो गया और हांसी को जिला बनाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं, अब जल्दी ही हांसी में डीसी और अन्य जिला स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति होगी। अग्रिम आदेशों तक हांसी में डीसी की नियुक्ति के आदेशों का इंतजार रहेगा। संभावना है कि हिसार के डीसी को ही अतिरिक्त कार्यभार दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button