बीजापुर में भालू का खौफ: स्कूल से घर जा रहे शिक्षादूत पर अचानक हमला

बीजापुर के केरपे जंगल में स्कूल से घर लौट रहे प्राथमिक शाला गोंड़नुंगुर के शिक्षादूत शंकर मज्जी पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी शिक्षादूत को परिजनों ने महाराष्ट्र के हेमलकसा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है; वन विभाग मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।

इंद्रावती नेशनल पार्क के कुटरू कोर परिक्षेत्र के केरपे के जंगल मे एक शिक्षादूत पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घायल अवस्था मे शिक्षादूत को पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के हेमलकसा अस्पताल ले जाकर उसका इलाज कराया जा रहा है।

बताया गया है कि शिक्षादूत शंकर मज्जि प्राथमिक शाला गोंड़नुंगुर में पदस्थ है। वह स्कूल से घर की ओर जा रहा था, इसी बीच रास्ते के जंगल मे भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया।

भालू के हमले से जख्मी हुए शिक्षादूत मज्जि ने किसी तरह भालू के चंगुल से बच कर निकला। परिजनों द्वारा उसे तत्काल इलाज के लिए महाराष्ट्र के हेमलकसा अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज जारी चल रहा है।

इधर कुटरू कोर के परिक्षेत्र अधिकारी शंकर लाल सिन्हा ने बताया कि उन्हें उनके स्टाफ ने घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि घायल अभी महाराष्ट्र के हेमलकसा अस्पताल में उपचाराधीन है। रेंजर ने बताया कि मुआवजा प्रकरण तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button