परिवीक्षा अवधि खत्म करने पर लग सकती है मुहर, अनूपपुर में लगेगा 4000 मेगावॉट का पावर हाउस

मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होगी। इसमें परिवीक्षा अवधि वाले शासकीय कर्मचारियों को कोर्ट के आदेश के बाद भर्ती के पहले महीने से 100 प्रतिशत वेतन देने और प्रोबेशन सिस्टम समाप्त करने के प्रस्ताव पर फैसला हो सकता है। मुख्यमंत्री 4 हजार मेगावॉट बिजली आपूर्ति से जुड़े एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे।

मध्यप्रदेश की मोहन सरकार आज बड़ा फैसला दिवस बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें शासकीय कर्मचारियों, बिजली आपूर्ति और खेल विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। परिवीक्षा अवधि में काम कर रहे शासकीय कर्मचारियों का लंबा इंतजार आज खत्म हो सकता है।

कैबिनेट में कोर्ट के आदेश के बाद प्रोबेशन पीरियड समाप्त कर भर्ती के पहले महीने से ही 100 प्रतिशत वेतन देने का प्रस्ताव लाया जा सकता है। दरअसल, हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश दिए हैं कि प्रोबेशन सिस्टम खत्म कर कर्मचारियों को पूर्ण वेतन दिया जाए। फिलहाल प्रदेश में पहले साल 70%, दूसरे साल 80%, तीसरे साल 90% और चौथे साल से 100% वेतन का नियम लागू है, जिसे लेकर कर्मचारियों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

अनूपपुर में लगेगा 4000 मेगावॉट का नया पावर हाउस
सरकार ऊर्जा क्षेत्र में भी आज बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समत्व भवन, मुख्यमंत्री निवास में 4 हजार मेगावॉट बिजली आपूर्ति से जुड़े एमओयू पर हस्ताक्षर करेंगे। यह नई विद्युत परियोजनाएं अनूपपुर जिले में स्थापित की जाएंगी। इससे प्रदेश में करीब 60 हजार करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष निवेश आएगा। साथ ही तीन हजार लोगों को प्रत्यक्ष और करीब पांच हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। वर्ष 2030-31 तक प्रदेश की अनुमानित 27 हजार मेगावॉट बिजली मांग को देखते हुए यह करार ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

खेलो एमपी यूथ गेम्स का सीएम करेंगे शुभारंभ
राजधानी भोपाल आज खेलों के उत्सव की गवाह बनेगी। तात्या टोपे स्टेडियम में ‘खेलो एमपी यूथ गेम्स’ का भव्य शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर और कैलासा बैंड की लाइव प्रस्तुति होगी, जबकि इंडियाज़ गॉट टैलेंट फेम डांस ग्रुप की एयरोबेटिक परफॉर्मेंस दर्शकों को रोमांचित करेगी। एक लाख से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी के साथ 28 खेलों में प्रदेश के युवा अपनी प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। खेलो एमपी यूथ गेम्स को युवा प्रतिभाओं के लिए मजबूत मंच के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button