बारिश-बर्फबारी से राहत, अब कोहरा बढ़ाएगा ठंड, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में यलो अलर्ट

देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ हिस्साें में भी सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी हुई तो लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे लेकिन अब पहाड़ी इलाकों में शीतलहर और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से ठंड परेशान करने लगी है।

हालांकि दिन में चटक धूप खिलने से मौसम सुहाना हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शुक्रवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ हिस्साें में भी सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

शहर में बृहस्पतिवार को कोहरा छाए रहने से सूखी ठंड ने परेशान किया। वहीं, पर्वतीय इलाकों में बीते कुछ दिनों पहले हुई बर्फबारी के चलते सुबह-शाम के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

Related Articles

Back to top button