उत्तर भारत में ठंड ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोडा,करनाल में शून्य हुआ तापमान
उत्तर भारत में ठंड ने पिछले सात सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लगातार बढ़ रही ठंड ने लोगों को घरों में कैद होने के लिए मजबूर कर दिया है कपकपाने वाली ठंड लगातार बढ़ रही है और तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. राजधानी दिल्ली तमें जहां रविवार (23 दिसंबर) की सुबह तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दिल्ली से सटे करनाल में तापमान 0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
दिल्ली और उसके आस-पासके इलाकों में लगातार बढ़ रही ठंड और कोहरे ने लोगों की समस्या को बढ़ा दिया है. रविवार (23 दिसंबर) को गुरुग्राम में तापमान 1.4 डिग्री, हिसार में 2.7 और रोहतक में 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिले मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, गजरौला, हापुड़, रामपुर, बरेली आदि जिलों में कोहरे की मार लोगों को झेलने पड़ी.
उत्तर भारत में अब ठंड के साथ-साथ कोहरे की मार भी शुरू हो गई है. राजधानी दिल्ली में सुबह की विजीबिलिटी 500 मीटर दर्ज की गई. लिहाजा उत्तर भारत में वाहन चालक गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर सड़क पर चल रहे हैं. इसके साथ ही गाड़ियों की पार्किंग लाइटें भी जलने लगी हैं.